जिले में अब तक 963.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

Spread the love

धमतरी। जिले में एक जून से अब तक 963.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक जहां सबसे अधिक भखारा तहसील में 1211.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, वहीं कुरूद तहसील में सबसे कम 876.1 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है। इसी तरह मगरलोड तहसील में 987.8 मिलीमीटर, कुकरेल में 939.9 मिलीमीटर, धमतरी में 891.7 मिलीमीटर और नगरी तहसील में 876.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।जिले में हुई बारिश के तहत रविशंकर सागर जलाशय गंगरेल में 69.04% जलभराव है। इसी तरह मुरूसिल्ली में 85.17%, दुधावा में 45.13% और सोंढूर बांध में 56.29% जलभराव है। बताया गया है कि गंगरेल जलाशय में कुल 23.768 टीएमसी जलभराव है तथा 18.697 टीएमसी उपयोगी जल है। मुरूमसिल्ली में 4.993 टीएमसी कुल जल भराव तथा उपयोगी जल 4.872 टीएमसी है। इसी तरह दुधावा में कुल जलभराव 4.687 टीएमसी तथा उपयोगी जल 4.527 टीएमसी और सांढूर बांध में कुल जलभराव 4.230 टीएमसी और उपयोगी जल 3.577 टीएमसी है।  

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.