The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

51 अभियंताओं का दिवस पर भाजयुमो ने किया सम्मान विकास ,सृजन व नवनिर्माण के पर्याय है इन्जीनियर-विजय मोटवानी

Spread the love

धमतरी। भारत रत्नडाँ. मोक्षगण्डंम  विश्वैरैय्या के जयंती के अवसर मे मनाये जाने वाले अभियंता दिवस पर इंजीनियर भवन ग्राम पंचायत रुद्री में उक्त सेवा में राष्ट्र राज्य तथा समाज को विशेष योगदान देने वाले 51 अभियंताओं का सम्मान नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा शाल श्रीफल से किया गया।इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र तथा राज्य व राष्ट्र के नवनिर्माण व विकास का मापदंड तैयार करने वाला अभियंता ही होता है जो निर्माणात्मक कार्यों की रूपरेखा से लेकर कार्य रूप में परिणित कर उसे अमलीजामा पहनाने तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं दूसरे अर्थों में विकास, सृजन व निर्माण का पर्याय होते हैं अभियंता। इंजीनियर एसोसिएशन के अध्यक्ष एस.सी. राजहंस सभी की ओर से कहा कि हम सब अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते हुए हमेशा उत्कृष्ट व सकारात्मक सेवा देने के लिए समाज को प्रतिबद्ध है और यही प्रतिबद्धता आज के दिवस पर पुनः दोहराते हैं। वही विजय मोटवानी ने कहा कि अभियंताओं के अभाव में बुनियादी कार्यों को अंजाम नहीं दिया जा सकता उनका भाव मानव जीवन के लिए कठिनाई उत्पन्न करने वाला हो सकता है पाषाण युग से आज तक अभियंता अपने कर्म के कारण सदैव पूजनीय सम्माननीय होते हैं।उपस्थित अभियंतागणो एस.के.नागचौधरी, राकेश जाधव, जागृति साहू ,होमराज मरकाम ,आर .के. पाठक ,पीके सिंन्हा ,सहित अनेक लोग शामिल हैं

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *