पानी भरने से सड़क मार्ग 24 घंटे रहा अवरुद्ध ,बुधवार को मौसम खुलने से लोगों ने ली राहत की सांस

Spread the love

राजिम । शनिवार, रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को हुई तेज बारिश से गांव शहर सभी तरबतर हो गए। बुधवार को मौसम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह जलस्तर कम नहीं हुआ था जो दोपहर तक मार्ग खुला। जिससे आवागमन पुन: दुरुस्त हुए। राजिम से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित बकली, परसदा, अरंड, पोखरा, हथखोज,पसौद,पिताईबंद मार्ग में कमर तक पानी भरने के कारण लोगों का आना जाना बंद हो गया था। आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए ग्रामीण राजिम शहर नहीं आ जा पा रहे थे। शहरों में काम करने वाले लोग शाम को वापस हुए तो सड़क में बढ़ी जल स्तर को देखकर उन्हें राजिम में ही रुकना पड़ा। सबसे ज्यादा तकलीफ तबीयत खराब होने वाले लोगों की रही। वह इलाज कराने के लिए शहर के अस्पताल नहीं जा पाए। अनायास ही उन्हें स्थानीय डॉक्टरों से गोली खाकर रात बितानी पड़ी। भुनेश्वर साहू, भोज साहू, दीनदयाल साहू ने बताया कि तीन वर्ष के अंतराल में सड़क पानी से लबालब हुआ है। उल्लेखनीय है कि यहां एकल मार्ग है जो सीधे जिला मुख्यालय महासमुंद के लिए जाती है हथखोज में सतधारा नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया गया है जिससे महासमुंद की दूरी कम हुई है इस लिहाज से इस मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। समय-समय पर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग उठती रही है लेकिन सरकार अभी तक इस मार्ग को चौड़ी व चिकनी बनाने कोई मास्टर प्लान नहीं बनाई है नतीजा सिंगल मार्ग पर ही लोगों को सावधानी के साथ अपने गंतव्य स्थल में जाना पड़ता है। लोगों ने प्रदेश सरकार से चौड़ीकरण की मांग की है ताकि चौड़ीकरण के बहाने पुल पुलिया बनाई जाएगी और मार्ग कभी भी पानी में नहीं डूबेगा।

“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.