Chhattisgarh भिलाई नगर निगम के पांचो जोन में कांग्रेस ने कब्जा कर,जीत का सेहरा अपने सिर सजाया January 12, 2022 Popatlal News Spread the love भिलाई । भिलाई नगर निगम के पांच जोन में से चार में चुनाव और और एक जोन में सभापति स्वयं को मिलाकर सभी जगह कांग्रेस का कब्जा हो गया है। चारों जोन में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भाजपा के प्रत्याशियों को हराकर जीत का सेहरा अपने सिर सजाया।