अस्वस्थता व ठीक से दिखाई न देना भी बनता है सड़क दुर्घटना का कारण, यातायात पुलिस ने लगाया बस स्टैंड में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Spread the love

”दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।
अस्वस्थता व ठीक से दिखाई न देना भी अधिकतर सड़क दुर्घटना का कारण बनता है।
जी हाँ सब व वाहन चालक का स्वास्थ्य हमेशा ही ठीक रहना चाहिये, बीपी शुगर व आँख की रौशिनी भी ठीक होना चाहिये, ताकि वाहन चलाते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो। वाहन चलाते समय इसके कारण भी सड़क दुर्घटना होती है। इसके कारण यातायात पुलिस ने बस व वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया है। 33 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन जिले में किया जा रहा है। इस सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन नगर के बस स्टैंड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जहाँ बीपी शुगर व आँखों की जांच की जा रही है। ताकि वाहन चलाने वाले ड्राइवर व कन्डेक्टर की जांच कर होने वाले दुर्घटना को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.