किराना स्टोर में आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
भिलाई। स्मृति नगर थाना क्षेत्र में किराना स्टोर में आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। घटना की शिकायत पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि 26 जनवरी की रात कोहका वार्ड 13 में स्थित गीता देवी ठाकुर के किराना स्टोर और मकान में अचानक आग लग गई। आग की खबर मिलने के बाद फायर कंट्रोल रूम दुर्ग जब घटनास्थल पर पहुंची तब तक मकान बुरी तरह से जल चुका था। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने से करीब 4 लाख रुपए का जलकर खाक हो गया। बता दें कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।