भूपेश सरकार जल्द ही हमारी मांगों पर ध्यान दे नहीं तो आगे बड़े आंदोलन के लिए रहे तैयार- सर्व आदिवासी समाज
धमतरी। शासन प्रशासन के रवैये से नाराज सर्व आदिवासी समाज ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ पूरे जिले में आज प्रदर्शन कर चक्का जाम किया है। सर्व आदिवासी समाज द्वारा आज बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महाबंद,धरना प्रदर्शन और नेशनल हाईवे को चक्काजाम कर सरकार को चेतावनी दी है यहां तक कि आदिवासी समाज ने नाराजगी जताते हुए अंबेडकर चौक के पास सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव तक का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की है।आदिवासी समाज ने अपने मांगों को जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है आपको बता दें कि सर्व आदिवासी समाज लंबे समय से अपने संवैधानिक अधिकारों के लड़ाई लड़ रही है।इसके अलावा अन्य मुददे जैसे सिगलेर में निर्दोष ग्रामीणों के उपर अंधाधुंध गोलाबारी के मामले में मृतक के परिजनों को 50 लाख और घायलों को 5 लाख दिए जाने सहित परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग शामिल है वही पदोन्नति में आरक्षण के संदर्भ में जब तक न्यायालय का स्थगन आदेश नही मिलता तब तक आरक्षित पदों में पदोन्नति पर रोक समेत शासकीय नौकरी में बैकलॉग और नई भर्तियों में आरक्षण रोस्टर लागू करने सहित पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में शत प्रतिशत आरक्षण किए जाने की मांग शामिल है इसके अलावा गौण खनिज का पूरा अधिकार ग्राम सभा को दिए जाने और फर्जी जाति प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के मुददे शामिल है।
” वैभव चौधरी की खबर “