स्कूटी सवार छात्रों को तेज रफ्तार कर ने मारी ठोकर,5 छात्र घायल
जांजगीर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कार ने स्कूटी से स्कूल जा रहे छात्रों को टक्कर मार दी। इसके बाद इन्हीं स्कूटी सवारों ने सामने से आ रहे छात्रों को चपेट में ले लिया। फिर उसी स्कूटी में सवार एक स्टूडेंट 20 मीटर तक घिसटता हुआ रोड किनारे फेंका गया। इस तरह इस हादसे में कुल 5 लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि ये हादसा स्कूटी सवारों के कार को ओवरटेक करने के चलते हुआ है।घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर में 10वीं में पढ़ने वाले हर्ष भारद्वाज16 वर्ष और प्रियांशु 16 वर्ष करीब 10.30 से 11 बजे के बीच अपनी स्कूटी से स्कूल जा रहे थे। ये दोनों जांजगीर मुख्य मार्ग में काफी तेजी से स्कूटी चला रहे थे। इस दौरान कालिका होटल के पास पहुंचे ही थे कि इनकी बगल से जा रही कार ने इन्हें टक्कर मार दी।जिसके बाद अनियंत्रित स्कूटी सामने से आ रही दूसरी स्कूटी में सवार 3 छात्रों को भी चपेट में ले लिया।घटना में दोनों की स्कूटी और कार क्षतिग्रस्त हो गई है। टक्कर इतनी भीषण था की हर्ष इतनी तेजी से रोड किनारे गया कि वह सीसीटीवी फूटेज में भी नहीं दिखाई दे रहा। घटना के समय कार और स्कूटी दोनों ही काफी तेज रफ्तार में थे।हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने हर्ष और बाकी छात्रों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं। वहीं आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और कार चला रहे ड्राइवर सूरज दुबे को जमकर पीट दिया। काफी समझाने के बाद ड्राइवर सूरज को छोड़ा गया। घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद ड्राइवर को थाने ले जाया गया है।