The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

समर कैंप में आकर बच्चों को अपर कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित

Spread the love

कांकेर । शहर का पैराडाइज़ हायर सेकेंडरी स्कूल में गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करते हुए स्कूल द्वारा क्रिएटिव समर कैंप चलाया जा रहा है। जिसमें लगभग 50 बच्चों द्वारा प्रतिदिन सुबह 6:30 से 9:30 तक उपस्थित रह कर विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी शारीरिक, मानसिक, संगीत एवं कलात्मक क्षमता को विकसित कर रहे है। आज बुधवार 25 मई को कांकेर ज़िले के अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार वैद्य स्वयं विद्यालय में आकर क्रिएटिव समर कैंप का अवलोकन किया और प्रसन्नता जाहिर कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी भी उपस्थित थे। उन्होंने भी शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान करते हुए बच्चों की उनकी प्रतिभा के लिए सराहना एवं प्रशंसा की। बच्चे यहां योग, ध्यान ,एरोबिक्स, मार्शल आर्ट ,संगीत , नृत्य ,कोडिंग आदि कला कौशल सीख रहे हैं इनके अलावा भी शिक्षिका प्रीति झा द्वारा स्पोकन इंग्लिश, शिवम् ठाकुर द्वारा मार्शल आर्ट, कुणाल पाण्डे द्वारा संगीत शिक्षा ,गौरव टांडिया द्वारा डांस प्रैक्टिस तथा प्रतीक ठाकुर द्वारा कोडिंग क्लास चलाई जा रही है । अपर कलेक्टर महोदय ने यहां के सुसज्जित क्लासरूम्स, लाइब्रेरी, इनडोर तथा आउटडोर स्पोर्ट्स ग्राउंड, संगीत शिक्षा व्यवस्था, आदि देखकर बहुत खुशी जाहिर की, सभी प्रयोगशालाएँ, आर्ट एवं क्राफ्ट्स की भी उन्होंने बहुत प्रशंसा की। अपने स्वागत हेतु अपर कलेक्टर वैद्य महोदय ने विद्यालय की प्राचार्य रश्मि रजक तथा प्रबंधक योगेश रजक को धन्यवाद दिया, जिस पर प्राचार्य एवं प्रबंधक ने अपर कलेक्टर महोदय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, आज के सफल कार्यक्रम हेतु लोकप्रिय समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी, प्रवीण गुप्ता आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। आम जनता में चर्चा है कि पैराडाइज़ स्कूल ने कम समय में ही बहुत तरक्क़ी की है और अपने छात्रों को शिक्षा के अलावा खेलकूद, व्यक्तित्व निर्माण ,कला कौशल तथा विश्व बंधुत्व की भावना से संपन्न कर दिया है। यहां के छात्र अधिकतर कांकेर के गौरव बनते आ रहे हैं और उच्च स्तर की सोच रखने वाला पैराडाइज़ विद्यालय भी अपने आप में कांकेर शहर का गौरव ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *