The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

बस्तर में सोलर स्ट्रीट लाइट रोशनी से क्षेत्रवासियों को मिल रहा अनुपम लाभ

Spread the love

बस्तर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनकल्याणकारी विचार साकार होती नजर आ रही है। उनकी प्रमुख सोच बस्तर के गरीब जनता को अनेकों मूलभूत सुविधाओं से वंचित न होना पड़े जैसे सुदूर क्षेत्रों में ,प्रकाश लाईट व्यवस्था स्वास्थ्य , सुविधा शिक्षा सड़क पानी की सुविधाओं अधूरा न रहे। इसका महत्वपूर्ण अंग सोलर स्ट्रीट लाईट आज प्रत्येक गांव में ग्राम पंचायत के माध्यम से अंदरूनी क्षेत्र के गांव गलियों में शाम होते ही सोलर स्ट्रीट लाइट की प्रकाश जगमगाती हुई नजर आती है। इस सोलर स्ट्रीट लाइट से लोगों के लिये प्रकाश की अद्वितीय सुविधा बन गया है।जिससे जीरम जैसे जगहों पर जहाँ लाइट सुविधाओं नही है। वहां पर सोलर स्ट्रीट लाइट जगमगा रही है। स्वर्गीय राजीव गांधी की सपना साकार करते हुए सुदूर अंचल की गांव के गली-गली तक यह प्रकाश व्यवस्था पहुँचाया जा रहा है। तथा हवा तूफान आंधियों के चलते प्रत्येक गांव में बिजली जल्द गुल हो जाती है। जिससे गांवों में तीन चार दिनों तक बिजली नही रहती है। तो इस वक्त सौर स्ट्रीट लाइट हमेशा जगमगाते हुए दिखती है। और लोगों को अंधेरा से दूर करती है। जिससे लोगों को जहरीले किड़े मकोड़े से अनायास घटनाओं से बच रहें है। जो हमारे ग्रामीण अंचल में प्रकाश की व्यवस्था सदैव बनी रही है।
इस तारतम्य में बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष विधायक लखेश्वर के सराहनीय योगदान से यह सुविधा जन जन तक पहुंच चुका है।
ज्ञात हो की इस सराहनीय पहल से क्षेत्र के सभी विधायक प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित कर रहें है। साथ ही जिस कांग्रेस के कर्मठ कर्त्ताओं अभिन्न सोच है। वास्तव में जनहितकारी जनकल्याण की सोच है। उनको सदैव आभार है, जो बस्तर जैसे सुदूर सुदूर अंचल में जहाँ अत्यधिक जंगल झाड़ियां होने के कारण बिजलियां हवा,आंधी तूफानों में लंबे समय तक गुल हो जाती है। जिससे सोलर स्ट्रीट लाइट तुरंत प्रकाशमय हो जाती है। और लोगों को तुरंत प्रकास की सुविधा मिल रही है। जिससे सुदूर अंचल के ग्रामीणों में खुशियां झलक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *