पितईबंद में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई

राजिम । पूर्व माध्यमिक विद्यालय पितईबंद में कक्षा आठवीं के बच्चों को कक्षा छठवीं एवं सातवीं के बच्चों द्वारा बड़े ही धूमधाम से विदाई दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच पुनारद बंजारे एवं अध्यक्षता सुनील कुमार पांडेय प्रधान पाठक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा ध्रुव एवं भागवत यदु तथा विजय कुमार महोबिया शिक्षक थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की गई । बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। उसके पश्चात बच्चों द्वारा बड़े ही मनमोहक कार्यक्रम फैंसी ड्रेस प्रस्तुत किया गया जिसमें राधा कृष्ण, इंदिरा गांधी, नरेंद्र मोदी ,किसान ,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,योगी आदित्यनाथ आदि का परिचय पढ़कर फैंसी ड्रेस के माध्यम से संदेश दिया गया तत्पश्चात कार्यक्रम में बच्चों द्वारा अतिथियों के लिए स्वागत गीत एवं प्रेरणा गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उद्बोधन की कड़ी में विशिष्ट अतिथि ध्रुव मैडम ने कहा की बच्चे कक्षा पहली से आठवीं तक दोनों विद्यालय में अध्ययन करते हैं तो सभी से मैं यही अपेक्षा रखती हूं कि सभी अच्छे से पढ़ें और अपने गांव का माता पिता का नाम रोशन करें शुभकामनाएं दी। उसके पश्चात महोबिया सर ने भी कहा कि बच्चों को अगली कक्षा में जाने की शुभकामनाएं एवं अपने भावी जीवन के लिए पढ़ाई को प्रमुखता से अपने शब्दों में रखा। मुख्य अतिथि अतिथि के उद्बोधन में बंजारे जी ने बच्चों के कार्यक्रम से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे गर्व हो रहा है कि आज हमारे ग्राम के बच्चे इतने अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं मैं उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।अध्यक्षीय उद्बोधन में संस्था के प्रधानाध्यापक पांडेय सर ने कहा की शिक्षा अनुशासन से जुड़ा हुआ है और अनुशासन बच्चे से वृद्धावस्था तक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया के अंतर्गत आता है जिसमें बच्चों को अनुशासित रहकर एवं अपने माता पिता के आदेशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही राम की पितृ भक्ति एवं भरत के भातृप्रेम का उदाहरण देते हुए अपने जीवन में शिक्षा का महत्त्व को ग्रहण करने का संदेश प्रेषित किया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कविताएं भी प्रस्तुत की गई। मंच सफल संचालन विद्यालय की शिक्षिका योगेश्वरी साहू एवं आभार विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका चंद्रप्रभा सोनवानी मैडम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी बालक दास एवं समस्त छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।