भेलवाडीह में तुलसी के राम मानस परिवार राजिम को मिला प्रथम स्थान
राजिम। ग्राम भेलवाडीह,में आयोजित दो दिवसीय श्री राम चरित मानस गान प्रतियोगिता में गीत ,संगीत एवम भावपूर्ण व्याख्यान के माध्यम से श्रोताओं को मोहित करने वाली सुरमई प्रस्तुति देकर तुलसी के राम मानस परिवार राजिम, जिला गरियाबंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर श्रीराम भक्ति मानस परिवार तोरला एवम तृतीय स्थान पर जय ठाकुर देव मानस परिवार उपरवारा ने प्राप्त किया।गत 24 वर्षों से आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय मानस प्रतियोगिता में राज्य एवम अंचल की ख्यातिप्राप्त चौदह मानस मंडलियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर भेलवाडीह में ज्ञान,भक्ति एवम वैराग्य की गंगा बहाई।इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त तुलसी के राम मानस परिवार राजिम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अमरीका सहदेव कोसरिया सरपंच ग्राम पंचायत भेलवाडीह ने शील्ड,श्रीफल,सुंदरकांड एवम 1501रु की पुरुस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।ज्ञात हो पहले दिवस की अंतिम प्रस्तुति के रूप में राजिम की इस मानस मण्डली के व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू,”प्रखर”,शिक्षक, साहित्यकार एवम मानस व्याख्याकार ने “शूर्पनखा प्रसंग”पर बहुत ही मार्मिक प्रस्तुति देकर लोगों को प्रसंग के साथ साथ जीवन से जोड़कर मानस के रहस्यों से अवगत कराया,सुमधुर गीत संगीत से सजी शिक्षकों की यह टोली गत 6 वर्षों से छत्तीसगढ़ के कोने कोने तक रामकथा का प्रचार प्रसार करके छत्तीसगढ़ी लोकविधा,लोकसंस्कृति व संस्कार से जोड़कर लोकजागरण में लगे हुए हैं।इस मानस परिवार में भारत लाल साहू, गायिकी एवम हारमोनियम, धनेश कुमार ध्रुव नाल, बलिराम पटेल बेंजो, भूपेंद्र सोनकर गायक,कोमल साहू मजीरा के साथ कोरस, युगल किशोर साहू तबला,चंदन यादव बांसुरी एवम यशवंत साहू पेड पर संगत करके पारम्परिक छत्तीसगढ़ी लोकगीतों के माध्यम से गज्जब की महफ़िल सजाते हैं।तुलसी के राम मानस परिवार राजिम की इस उपलब्धि हेतु अनेक धर्म प्रेमियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है।