The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

Social Media से लेकर सामाजिक सेवा तक, नारी शक्ति की पहचान बनी काजल श्रीवास, सीएम के हाथों यूथ आइकॉन के रूप में मिला सम्मान

Spread the love

रायपुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में हम साझा करने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की उस बेटी की कहानी, जिसे आज सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं देश भर के 45 लाख से भी अधिक युवा सोशल मीडिया में फॉलो करते हैं। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया स्टार और छत्तीसगढ़ यूथ आर्टिस्ट एसोसिएशन की चैयरमैन काजल श्रीवास के बारे में। जिसने बहुत ही कम समय मे पूरे छत्तीसगढ़ में अपना एक अलग पहचान स्थापित की।
छत्तीसगढ़ यूथ आर्टिस्ट एसोसिएशन
काजल छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री में एक बड़े नाम के रूप में उभरी है। काजल के गानों में लाखों करोड़ों व्यूज है। छत्तीसगढ़ के युवा कलाकारों के हितों के लिए छत्तीसगढ़ यूथ आर्टिस्ट एसोसिएशन की स्थापना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहयोग किया है। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के 20 वर्ष बाद ही यहां के स्थानीय युवा कलाकारों के लिए एक सही प्लेटफार्म और मार्गदर्शन की कमी बनी हुई है। काजल ने इसी कमी को थोड़ी दूर करने की कोशिश करते हुए छत्तीसगढ़ यूथ आर्टिस्ट एसोसिएशन का गठन किया है। इस एसोसिएशन के माध्यम से बहुत से युवाओं को उनके कला को निखारने और खुद के पहचान को स्थापित करने का अवसर मिला है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के यूथ आइकॉन के रूप में सम्मानित किया है। काजल श्रीवास द्वारा किये जा रहे इन विभिन्न कार्यों को देखते हुए राजीव युवा मितान क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के युवा आइकॉन के रूप में काजल को सम्मानित करने का काम किया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *