निर्माणधीन मकान से आ रही थी बदबू,नाली के सफाई के दौरान मिला महिला का शव,हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
”संजय चौबे”
रायपुर/सुरजपुर।छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में निर्माणाधीन मकान के नाली में एक महिला का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा,पोस्टमार्टम के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रसांत कुमार त्रिपाठी 60 वर्ष ने अंबिकापुर थाने में 27 अप्रैल 2022 को शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रार्थी के निर्माणाधीन मकान परिडा नर्सिग होम जनपद पारा में स्थित है। मकान से लगभग 8-10 दिनो से दुर्गंध आ रहा था जिसके बाद प्रार्थी ने मजदूर बुलाकर निमार्णाधीन मकान की नाली की सफाई करवाने लगा तब वहा नाली में दबा हुआ एक महिला का शव ईट से ढका हुआ मिला। जिसका एक पैर नाली से बाहर दिख रहा था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर अज्ञात महिला के शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।घटना स्थल निरीक्षण, निरीक्षण शव उपरांत मृतिका के शव का पीएम कराया गया तथा जांच के दौरान अज्ञात मृतिका का पहचान सेवंती बईगा पति असत राम उम्र 40 वर्ष निवासी घोघरा थाना बतौली का होना पाया गया। मृतिका के पीएम रिपोर्ट एवं जांच पर प्रथम दृष्टया मृतिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट व हत्या कर शव को गढ्ढे में छिपाना पाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302,201 भादसं का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।