The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

भानपुरी कॉलेज में वाटर कूलर नही,शौचालय,ब्लैक बोर्ड का बुरा हाल,छात्रों को होती है समस्या – अभाविप

Spread the love

जगदलपुर। भानपुरी कॉलेज में मूलभूत समस्याओं का टोटा है,यँहा तक दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों को वाटरकूलर नही होने से पीने का पानी तक नही मिल पाता अभाविप ने आरोप लगाया कि कई ज्ञापन शिकायत के बावजूद मांगे अनसुनी की जा रही अब चक्काजाम जैसे बड़े आंदोलन में उतरने की तैयारी चल रही है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रनेताओं ने एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा से मुलाकात कर कलेक्टर बस्तर के नाम ज्ञापन दिया और समस्याओं को बताया। अभाविप जिला संयोजक कमलेश दीवान व नगर मंत्री टिकेश नाग ने बताया कई बार जनप्रतिनिधियों व कॉलेज प्रशासन को लिखित मौखिक रूप से अवगत कराया जाता रहा है लेकिन समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है यँहा पीने योग्य पानी के अभाव में दूरदराज के विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,शौचालयों की स्थिति खराब होने से अनुपयोगी हो गया है खासकर छात्राओं को दिक्कते होती है,क्लास रूम में ब्लेक बोर्ड खराब हो चुके है,वर्षो से खराब पड़े स्ट्रीट लाइट सुधार नही हुआ,प्रयोगशाला लाइब्रेरी जैसे समस्याएं है ज्ञापन में सभी समस्याओं को निराकरण करने की मांग की गई है इधर एसडीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को समन्वय बैठक कर निराकरण करवाने आश्वस्त किया है।

कॉलेज में ताला जडेंगे चक्काजाम करेंगे – दीवान
अभाविप जिला संयोजक कमलेश दिवान ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कोई जनप्रतिनिधि, विधायक कॉलेज में नही आते कॉलेज में समस्याओं का अंबार लगा है,अब तक जनभागीदारी की बैठक नही हुई जिससे समस्याओं पर ध्यानाकर्षण किया जा सके श्री दीवान ने आगे कहा अब कॉलेज को ताला लगाकर नेशनल हाईवे जाम करने की तैयारियां कर रहे हैं।

ज्ञापन के दौरान जिला संयोजक कमलेश दीवान,नगर मंत्री टिकेश नाग,आसमन बघेल,नीलम ठाकुर,देवेश नाईक समेत छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *