क्यूआर कोड भेजकर युवती से 98 हजार की आनलाईन ठगी,420 का मामला दर्ज
रायपुर।राजधानी रायपुर में एक युवती आनलाईन ठगी की शिकार हो गई। ठग ने गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए क्यूआर कोड भेजकर युवती से अलग—अलग कर पे फोन के माध्यम से कुल 98781 रुपये अपने खाते में जमा कराकर ठगी कर लिया।
दरअसल शांति नगर रायपुर में किराये के मकान में रहने वाले निगीता सिंह 27 वर्ष का गैस कनेक्शन बेमेतरा एजेंसी का था जिसे वह रायपुर तेलीबांधा गैस एजेंसी में ट्रांसफर कराने के लिए गुगल पर गैस एजेंसी का नंबर सर्च किया और उस नंबर पर कॉल कर गैस कनेक्शन ट्रांसफर के लिए जानकारी ली। जिसके बाद कॉल रिसिव करने वाले ने प्रार्थिया को मोबाईल नंबर 919511131267 से क्यू आर कोड भेजा और फोन पे से स्केन कर पैसा ट्रांसफर करने को बोला,कहा कि पैसा ट्रासंफर करते ही रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। इसके बाद पीड़ित ने उसकी बातों में आकर तीन बार में अलग—अलग कर कुल 98,781 रूपये फोन पे से अनुज कुमार नामक व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया। काफी समय तक इंतजार करने के बाद उसके खाते में रुपये वापस नही आये तब उसे ठगी का पता चला।जिसके बाद उसनके थाने में पहुंचकर घटना की रिपोर्ट सिविल लाईन्स थाने में दर्ज कराई है पुलिस ने मोबाइल फोन धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।