मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी…भजन ने माहौल बनाया
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शहर के मंगल भवन में श्रीराजीवलोचन कुलेश्वर नाथ बोल बम कांवरिया संघ के द्वारा आयोजित विशाल भंडारा में सप्ताह के 3 से 4 दिन भजन संध्या का कार्यक्रम पूरे माह भर हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में कांवरिया समेत आम श्रद्धालु भी जुट रहे हैं जिसके अंतर्गत राजीवलोचन भजन संध्या एवं जगराता ग्रुप तुलाराम साहू की शानदार प्रस्तुति हुई। गायक भूपेंद्र सोनकर, गायिका निहारिका साहू की युगल जोड़ी ने महादेव से संबंधित एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी। जैसे ही भोले भंडारी गा भोले भंडारी… भजन की शुरुआत हुई, आखरी तक दूर-दूर से आए हुए कांवरिया भाई बहन झूमते नाचते रहे। बार-बार फरमाइश आते और श्रद्धालुओं का नाचना भक्ति की ओर अग्रसर कर रही थी। इस मौके पर कक्षा दसवीं की छात्रा लालिमा पटेल की शिव भजन ने रंग जमा दिया। मौके पर उनकी मां भी उपस्थित थीं जिसे मंच के पास बुला कर एंकर संतोष कुमार सोनकर समेत आमजन श्रोताओं ने ताली बजाकर सम्मानित किया। निहारिका साहू हर हर महादेव…, जिनके हाथों में लग जाए ताला…, मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी जैसे सुपरहिट भजनों का आगाज किया। वाद्य यंत्रों के साथ तालमेल बिठाते हुए नॉन स्टॉप भजन प्रस्तुत करते गए। एक ओर भंडारा चल रहे थे तो दूसरी ओर भक्तगण भजनों पर झूमने के लिए मजबूर हो रहे थे। प्रयाग नगरी में यह भक्ति भाव का कार्यक्रम लोगों को काफी प्रभावित किया। आर्गन पर तुलाराम साहू नाल पर रामकुमार देवांगन, पैड पर ओजस्व दास, शुभम साहू ने संगत किया। पश्चात भोले एंड ग्रुप की भी प्रस्तुति हुई गायिका बिंदु सेन एवं गायक सुरेश सोनकर ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया इस मौके पर बड़ी संख्या में नगरवासी समेत कांवरिया भाई-बहन उपस्थित थे।