The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

धीवर समाज महा पंचमी महोत्सव पर निकालेगी भव्य चुनरी शोभायात्रा

Spread the love

“वैभाव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। धीवर समाज धमतरी की ओर से मां शीतला मंदिर परिसर में नवरात्र महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 10 अक्टूबर रविवार को दोपहर 3 बजे शहर के प्राचीन मठ मंदिर परिसर से भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए मां बमलेश्वरी मंदिर, मां विंध्यवासिनी मंदिर से होकर मां शीतला मंदिर दरबार पहुंचेगी। यहां देवी मां को छप्पन भोग चढ़ाकर महा पंचमी पर विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।धीवर समाज के महा संरक्षक परमेश्वर फूटान, होरीलाल मतस्यपाल ने बताया कि रविवार को पंचमी पर दोपहर 3 बजे मठमंदिर से भव्य  शोभायात्रा धुमाल बाजे के साथ निकलेगी। इसमें शहर के सभी 40 वार्डों से धीवर समाज के लोग शामिल होंगे। अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, सचिव सोहन धीवर ने बताया कि शहरवासी एवं समाजजनों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना से धीवर समाज की ओर से हर साल शोभायात्रा निकालकर कर मां बम्लेश्वरी, मां विंध्यवासिनी एवं माता शीतला को चुनरी एवं भोग चढ़ाया जाता है । बुजुर्गों की ओर से शुरू की गई इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाया  जा रहा ।  उन्होंने बताया कि  मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 3100 वर्ग फीट के भव्य हाल का निर्माण किया जा रहा है तथा परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने धीवर समाज प्रयत्नशील है । समाज के वरिष्ठजनो के मार्गदर्शन में युवा प्रकोष्ट, व्यापारी प्रकोष्ट,विधि एवं महिला प्रकोष्ट की ओर से शोभायात्रा की  जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। समाज के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र नाग ने बताया कि शोभायात्रा में विशेष रुप से रामकृष्ण धीवर, डायरेक्टर,BICOP मछलीपालन मंत्रालय भारत सरकार नई  दिल्ली उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इस साल शारदीय नवरात्र में 180  मनोकामना जोत प्रज्जवलित किया गया है।  समाज के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने समाज जनों से बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। पंचमी महोत्सव पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारी में समाज के युवा दुर्गेश रिगरी, फिरोज हिरवानी, संतोष सरवा, यशवंत कोसरिया, राजकुमार फुटान,  पार्थ हिरवानी कृष्णा हिरवानी, गणेश कोसरिया, तेजराज  रिगरी, लेखराम नाग, उत्तम धीवर सोनू राम सपहा, राजू ओझा, दिलीप धर्मगुड़ी, मोतीलाल धीवर, देव फुटान, हेमंत धर्मगुड़ी, गजानंद धीवर,  डॉक्टर ओम प्रकाश मत्स्यपाल,गोविंदा कोसरिया, तरुण जगबेड़ा, आदि युवा साथी जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *