The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

युवक के हत्या को आत्महत्या का रूप देने वाला ग्राम पटेल, व अन्य चार आरोपी गये जेल

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। थाना नरहरपुर पुलिस टीम के द्वारा युवक की हत्या के मामले में आरोपी रामानंद कोडोपी एवं उसके अन्य 4 साथियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिशों में लगे थे आरोपी। विदित होकि ग्राम चरभट्टी के आश्रित ग्राम कोहकटोला में एक सनसनी खेज मामला पायनियर के पास पहुँचने पर गांव में पहुँच परिजनों से इस पूरे मामले में प्रतिक्रिया ले इसकी जांच हेतु नरहरपुर में सूचना दी गई जिसके बाद नरहरपुर थाना प्रभारी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच शुरू की जिसके बाद धीरे धीरे इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने वाले ग्राम पटेल सहित अन्य चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 जून को मृतक उमेंद्र कुजाम निवासी कोहकाटोला के परिजनों द्वारा थाना नरहरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 10 अप्रैल को उसका पुत्र उमेंद्र घर से निकला था जिसका शव दूसरे दिन 11 अप्रैल को गांव के सालिक राम के खेत के ईमली पेड़ में फांसी पर लटका हुआ है कि सूचना पर मृतक के परिजन एवं ग्रामीण मौके पर जाकर उमेंद्र के शव को देखने के तत्पश्चात थाना में सूचना देने की बात करने लगे तभी गांव के पटेल रामानंद कोडोपी एवं उसके साथियों द्वारा ग्राम प्रमुखों पर अपना दबाव बनाकर एवं मृतक उमेंद्र के परिजनों को गांव से बहिष्कृत करने की धमकी देकर थाना में रिपोर्ट करने से मना किये और परिजनों को बोलकर मृतक उमेद्र के शव को पेड़ से उतरवाकर नदी किनारे ले जाकर दाह संस्कार करवा दिये। थाना नरहरपुर को एक माह पूर्व मृतक की फांसी वाली फोटो प्राप्त हुई जो प्रकरण की गंभीरता को समझते हुये लगातार विवेचना की गई जिसके बाद मृतक उमेंद्र गांव के पटेल रामानंद कोडोपी की लड़की से बातचीत करता था जो कि पटेल एवं उसके साथियों द्वारा उसे अपनी लड़की से बात करने के लिये कई बार मना किया, समझाया गया किंतु नहीं माना, इससे नाराज होकर ग्राम पटेल रामानंद कोड़ोपी अपने अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर 10 अप्रैल की रात्रि लगभग 11 बजे मृतक उमेंद्र कुंजाम को बुलाकर ग्राम कोहकाटोला से चरभट्टी जाने वाले मार्ग में पुलिया के पास कुछ दूरी पर ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दिये और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिये ईमली पेड़ की डाल पर मृतक की शर्ट से फांसी की स्थिति में टांग दिये जो कि प्रकरण में गवाहों के बयानों एवं घटना स्थल निरीक्षण के आधार आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201, 506, 34 भादवि का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त प्रकरण में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कांकेर श्री मोहसिन खान एवं थाना प्रभारी नरहरपुर नरेश दीवान, उप निरीक्षक मनोहर सिन्हा, सउनि संतोष खुंटे, प्रआर सुरेश नेताम, आरक्षक हेमंत वर्मन, सुनील कोमरा, नीलेश साहू ललित मंडावी, रैन कुमार महेंद्र चनापे, टिकेश्वर नेताम, सैनिक राघवेंद्र उईके एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।*हत्या में शामिल आरोपीगण*रामानंद कोडोपी पिता स्व. धनीराम उम्र 38 वर्ष 02. पुरुषोत्तम कोड़ोपी पिता स्व. विश्राम सिंह कोड़ोपी, रामलाल कांगे पिता स्व. कंवल सिंह उम्र 50 वर्ष, सिदेराम नेताम पिता स्व. बलीराम नेताम उम्र 40 वर्ष, सुखीराम कोड़ोपी पिता स्व. प्रीत राम कोड़ोपी उम्र 45 वर्ष सभी साकिनान कोहकाटोला, चरभट्टी थाना नरहरपुर जिला कांकेर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *