चंद शिक्षकों के कारण कवर्धा बीईओ ने 900 शिक्षकों का रोका वेतन, शिक्षको को हो रही परेशान
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। इस बार कवर्धा विकास खण्ड के शिक्षकों को वेतन निर्धारित समय तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है। बताया जाता है कि बीईओ कवर्धा ने कुछ शिक्षकों के विभागीय पोर्टल सीजी स्कूल में अपना बायोडाटा एंट्री नही किए हैं। इनमें कुछ लोग निलंबित हैं। महज कुछ शिक्षकों के कारण 900 से अधिक शिक्षक जिन्होंने समय पर सीजी स्कूल में एंट्री कर दिया था उनका भी वेतन रोके रखा गया है। उल्लेखनीय है कि तात्कालिक संचालक कोष लेखा पेंशन शिखा राजपूत तिवारी आईएएस के समय समस्त विभागों को एक आदेश जारी हुआ था जिसके अनुसार कर्मचारियों को उसी माह के अंतिम दिन तक वेतन भुगतान करना है। निर्धारित अवधि में वेतन भुगतान नहीं होने पर वेतन आहरण सम वितरण अधिकारी को इसका जवाब जिला कोषालय अधिकारी को प्रस्तुत करना होता है । उल्लेखनीय है कि जिला के अन्य विकासखण्ड के शिक्षको को 2 से 3 दिन पूर्व ही वेतन प्राप्त हो गया है परंतु कवर्धा विकास खण्ड के 900 से अधिक शिक्षकों को आज दिनांक तक वेतन प्राप्त नहीं हुआ है ज्यादातर शिक्षक लोग इसका कारण बीईओ के रवैया को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं । यहां यह बताना लाजिमी है कि समय पर वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में नाराजगी है । वेतन भुगतान समय पर नहीं होने से लोन पटाने, विवाह समारोह, छुट्टी में अपने घर जाने आदि में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव को निर्विध्न संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक वर्ग वेतन से वंचित हैं। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर महोदय को संज्ञान में लेकर BEO विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने पर विचार करना चाहिए।*