The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

NationalPolitics

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर पथराव

Spread the love

ई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर पत्थरबाजी की घटना हुई। यह घटना खोरियारी गांव में उस समय घटी जब वे मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आरोप है कि आरजेडी समर्थकों ने उनके काफिले को घेर लिया, चप्पलें और पत्थर फेंके तथा “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। विजय सिन्हा ने इस हमले के लिए सीधे आरजेडी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “अभी सत्ता में आए भी नहीं कि गुंडागर्दी शुरू हो गई।” इस बीच, राज्य में पहले चरण के मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा, जहां दोपहर तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव सहित कई प्रमुख नेताओं ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर वोट डाले और लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने गृह नगर बख्तियारपुर में मतदान किया। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, “मतदान लोकतंत्र में नागरिकों का अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है।” उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तारापुर में मतदान करने के बाद कहा, “नीतीश कुमार ने जो काम किया है, वह जारी रहना चाहिए। आज जो परिवर्तन हम देख रहे हैं, वह वर्षों के परिश्रम का परिणाम है। विकास के लिए वोट करें।” लखीसराय में मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुर्का पहनी महिलाओं की पहचान की जांच को ‘वोट चोरी’ रोकने के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक पक्षपात नहीं है। हम पाकिस्तान में नहीं रहते। न तो बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी, न ही यहां शरीयत कानून लागू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *