The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों लगाया जाम

Spread the love

अकलतरा। बीते दिनों शाम पाँच बजे ग्राम खिसोरा निवासी निकेश टंडन 22 अपनी बाइक पर एक युवती को लेकर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को थोक दिया।इससे दोनों ट्रक के नीचे आ गए। इससे युवती के पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि निकेश की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे पहले अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर कर दिया। जहाँ उसकी मौत हो गई। मौत हो गई, जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया। शुक्रवार सुबह 10 बजे शोकाकुल परिजनों ने निकेश का शव सड़क पर रखकर बैठ गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। जाम पाँच घंटे तक जारी रहा, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये का मुआवजा देने, आरोपी ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई करने और क्षेत्र में नो-एंट्री समय के दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोकने की मांग उठाई। सूचना मिलते ही अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा पुलिस बल और राजस्व अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। प्रशासन ने लोगों की सभी मांगों पर विचार करने और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन देकर जाम खत्म करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *