महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा लापरवाही का आरोप
नीमच। जिला अस्पताल में बीती रात हंगामा हो गया जब डिलीवरी के तीन दिन बाद एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ की और डॉक्टरों को घेरकर मारपीट का प्रयास भी किया। परिजनों का आरोप है कि महिला की तबीयत बिगड़ने पर बार-बार बुलाने के बावजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ देर से पहुंचे, जबकि दिन में ब्लड चढ़ाने के बाद से ही उसकी स्थिति खराब थी। परिजनों ने दो डॉक्टरों पर पैसे मांगने का भी आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही कैंट पुलिस और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी, वहीं पूरे परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है।

