कोरबा नगर निगम क्षेत्र में पूर्व संसदीय सचिव पूर्व विधायक लखन देवांगन ने उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन चूल्हा का किया वितरण….
‘‘बीएन यादव की रिपोर्ट”
कोरबा। कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 16 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव कटघोरा के पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन ने क्षेत्र के लगभग 104हितग्राहियों को रसोई गैस चूल्हा का वितरण किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी में एक इस योजना के तहत एक ओर हमारी माताओं बहनों को चुल्हे के धुए से आजादी दिला कर उनकी सेहत का ख्याल रखा है तो दूसरी ओर इंधन की व्यवस्था करने के साथ बरसात के महीनों में गीली लकड़ी की समस्या और रसोई घर में घंटों रहने की मजबूरी से भी निजात दिलाई है पूर्ववर्ती सरकार के जमाने में सिलेंडर के लिए हाहाकार मची रहती थी सिलेंडर मिले या ना मिले विरोध करने पर लाठियां जरूर मिलती थी,कार्यक्रम को भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी ने भी संबोधित करते हुए केंद्र की योजनाओं को बताया व जनहित में हमेशा सहयोग करने की बात कहते पार्षद के कार्यों की सराहना किए,पार्षद नरेंद्र देवांगन ने भी अपने वार्ड सहित और भी अन्य सभी वार्डों में जहां इस योजना का लाभ दिलाने की बात कही व अपने कार्य व आगामी कार्य योजना के सम्बंध में विश्तार से सभी हितग्राहियों को बताया इस अवसर पर संजय मानिकपुरी ,जिला प्रशिक्षण प्रमुख युवा मोर्चा,आशीष द्विवेदी,कोसाबाडी मंडल मंत्री भाजयूमो,शैलेंद्र यादव -मंडल उपाध्यक्ष भाजयूमो दर्री,कपूर चंद पटेल,मंडलकार्यसमिति सदस्य,शंकर महंत ,निर्मला साहू-मंडल महामंत्री महामंत्री महिला मोर्चा,गायत्री साहू -मंडल कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा,भोज चौहान -मंडल महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा,राजकुमार पटेल,अघन पटेल ,पुरन पटेल ,अर्जुन पटेल ,नरेन्द्र गोस्वामी ,सोनू पटेल ,जेलहु केवट ,अप्पू पटेल एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।
मंच का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता मूलचंद पटेल द्वारा किया गया।