महासमुंद शहर के नजदीक पहुंचा हाथियों का दल, इलाके में दहशत का माहौल

Spread the love

महासमुंद/रायपुर। चार दंतैल हाथियों का दल एकबार फिर महासमुंद शहर के नजदीक विचरण कर रहा है। शहर के नजदीकी गांव उमरदा, झालखम्हरिया, खट्टी में तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुके हिंसक हो चुके जंगली हाथियों के विचरण से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग का अमला हाई अलर्ट मोड में है। आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है।हाथियों के लिए रोकनी पड़ी ट्रेन चारों दंतैल हाथी हाथी कोसरंगी सिद्ध बाबा पहाड़ी की ओर रोड पार कर अरंड बस्ती की ओर बढ़े। तब भीमखोज रेलवे स्टेशन में ट्रेन को रोककर हाथियों को पटरी पार कराया गया। चारों हाथी अरण्ड रेलवे स्टेशन के पास से फाटक से पार कर अरण्ड बस्ती में पहुंच गए। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहां से जैसे-तैसे कर खदेड़ा गया। अरण्ड-दलदली जंगल में हाथी इस समय विचरण कर रहे हैं। अरण्ड से मोहंदी मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है। आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है। हाथी से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.