बिसाहू दास उद्यान के पास किताबों का ज़खीरा मिला कचरे के ढेर में
कोरबा। खप्राभट्टा इलाके में स्थित बिसाहू दास उद्यान के सामने बस्ती के पास किताबों से भरी बोरी पड़ी थी। गार्डन में खेल रहे बस्ती के बच्चों ने देखा तो उत्सुकतावश वहां पहुंच गए। बोरी में किताबें भरी देखी तो बच्चों ने उठा ली और उसे लेकर बस्ती में पहुंचे। आसपास के लोगों ने देखा तो बच्चों से जानकारी मिली। इसके बाद बोरी उठाकर लाए और मीडिया को इसकी सूचना दी।बोरी में सरकारी स्कूल की प्राइमरी कक्षाओं की सैकड़ों किताबें मिली हैं। सारी पुस्तकें बिल्कुल नई हैं। इनमें तीसरी, चौथी और पांचवीं क्लास की किताबें हैं। कुछ किताबें आठवीं की भी बताई जा रही हैं। स्थानीय निवासी हिमांशु राजवाड़े और छात्रा दुर्गेश्वरी का कहना है कि यह किताबें बच्चों के हाथ में होनी चाहिए थीं, लेकिन कचरे के ढेर में पड़ी हैं। इसकी जांच हो।