दिल्ली के 27 सांसदों का दल पहुंचा नवागांव का मॉडल एवं आदर्श गौठान देखने

Spread the love

राजिम । छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरुवा अउ बारी को बारीकी से अध्ययन करने दिल्ली से 27 सांसदों की टीम बुधवार सुबह 10:30 बजे प्रदेश के नंबर वन मॉडल गौठान में शुमार अभनपुर (ल ) पहुँचे . जहाँ इन सभी सांसदों का ग्राम सरपंच भागवत साहू, उपसरपंच छबीली साहू सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया. इसके बाद सभी सदस्यों ने अलग अलग टीम में 13 एकड़ के विशाल भूमि में फैले इस गौठान का बारीकी से अवलोकन किया. दल के सभी सदस्यों ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूआ और बारी के तहत विकसित किये गए तरीको को समझा. इस गौठान के अंदर सदस्यो ने एक ओर जहाँ लहलहाती फसले, हरी सब्जियाँ देखे तो दूसरी ओर गोबर से निर्मित हो रही वर्मी कम्पोस्ट के बारे मे जानकारी जुटाई. सभी सदस्यों ने यहाँ संचालित हो रही सभी योजनाओं की जानकारी एक एक कर ग्राम सरपंच भागवत साहू से जुटाई. सरपंच भागवत साहू ने घूम घूमकर सभी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की. वहीँ गौठान अवलोकन पश्चात प्रमुख सदस्यो ने गौठान में पौधे भी रोपे और इस आगमन को यादगार बनाया. सभी ने उन्नत तरीके से विकसित किये गए गौठान की जमकर तारीफ की और इसके कर्णधार ग्राम सरपंच भागवत साहू और उनके टीम को जमकर सराहा. वहीँ छत्तीसगढ़ सरकार की इस सफल मुहीम की भी तारीफ की और इसे अपने संसदीय क्षेत्रों में भी विकसित करने की बात कही. इन दौरान प्रमुख रूप से ग्राम सरपंच भागवत साहू, युवा नेता प्रवीण साहू, रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष चन्द्रहास साहू, नवापारा पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सरदार जीत सिंह, महामंत्री राजा चावला, सौरभ सोनी, जनपद अध्यक्ष देवनन्दिनी साहू, उपाध्यक्ष राजू बारले, उपसरपंच छबीली साहू, जनपद सदस्य कमला साहू, नीमा निम्बेकर, रवि साहू, अजय साहू, जेठूराम यादव, यादराम पटेल, कृष्णा चक्रधारी, पीलूराम चक्रधारी, गजाधर पटेल, वीर सिंह ध्रुव, सेवक साहू व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

ये सांसद रहे उपस्थित
प्रदेश के गौठान निरिक्षण का अवलोकन करने वाले सांसदों में 27 सदस्यीय संसदीय टीम के अध्यक्ष पीसी गड्डीगौडर, सदस्य अफजल अंसारी, होरेन सिंग बेय, देवेंद्र सिंह भोले, ए.गणेशमूर्ति, कनकमल कटारा, अबू ताहेर खान, मोहन मंडावी, देवजी मानसिंग राम पटेल, शारदा बेन अनिल भाई पटेल, भीमराव बसंथ राव पाटील, श्रीनिवास दादासाहेब पाटील, किंजारपू राम मोहन नायडू, विनायक भाऊराव राउत, पोचा ब्रह्मानंद रेड्डी, मोहम्मद सादिक, वीरेन्द्र सिंह,वेल्लालथ कोचूकृष्णन नायर, मुलायम सिंह यादव, रामकृपाल यादव, प्रताप सिंह बाजवा, सरदार सुखदेव सिंह, कैलाश सोनी, रामनाथ ठाकुर, चाइको, छाया वर्मा व हरनाथ सिंह यादव सहित उनके लायजनिंग अधिकारी साथ में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.