भाजपा ने ममता के खिलाफ चुनावी रण में बड़े नेता की जगह एडवोकेट प्रियंका टिबरेवाल को उतार रही है
कोलकाता/रायपुर। पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों समसेरगंज, जंगीपुर और भवानीपुर में 30 सितंबर को उपचुनाव होना हैं। इस बार सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ेंगी। ममता पिछली चुनाव में नंदीग्राम मे शुभेंदु अधिकारी से 1956 वोटों से हारी थीं । इसलिए अब उन्हें सीएम बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना जरूरी बहोंत जरूरी है। अगर ममता यह सीट हार जाती है तो उसे बंगाल की गद्दी से हटना होगा।
बीजेपी ने ममता के खिलाफ एडवोकेट प्रियंका टिबरेवाल को चुनावी मैदान पर उतार रही है। भाजपा के एक बड़े नेता ने बताया कि प्रियंका का नाम तय हो चुका है, अब सिर्फ औपचारिकताएं बाकी हैं। भाजपा की पहली पसंद प्रियंका नहीं थीं। पार्टी उतारना तो बड़ा चेहरा चाहती थी ताकि इस चुनाव को नंदीग्राम जैसा रंग दिया जा सके, लेकिन किसी भी बड़े नेता ने ममता के खिलाफ उतरने से इनकार कर दिया।बीजेपी के बड़े नेताओं को भी जमानत जब्त होने का डर है। इसलिए वे अपना नाम खराब नहीं करना चाहते।