नाबालिग को भगाने व दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

राजनांदगांव।नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर किसी अज्ञात आरोपी द्वारा भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी,20 अप्रैल को गुम सदर बालिका की दस्तयाबी की गयी और अग्रिम कार्यवाही व विवेचना के दौरान प्रकरण में पीड़िता द्वारा आरोपी हेमंत बरेट द्वारा उसे बहला फुसलाकर ले जाने तथा उसके साथ लगातार जबरन दुष्कर्म करने की बात बताये जाने पर प्रकरण में 366, 376 (2) N भादवि॰ 4,6पाक्सो एक्ट जोड़ते हुए मामले के फरार आरोपी हेमंत बरेठ की पता —तलाश के लिए एक टीम गठित कर 21 अप्रैल को फरार आरोपी हेमंत बरेठ पिता सनय बरेठ उम्र 19 साल निवासी ग्राम ढेका थाना तोरवा जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर 22.04.2022 को संबंधित माननीय न्यायालय भेजा गया है।
पुरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के सतत निर्देशन और अति॰पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, जयप्रकाश बढई, श्रीमती सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा पीडिता बालिका को शीघ्र दस्तयाब कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए परिजनों को सुपुर्द करने, दुष्कर्म के फरार आरोपी हेमत बरेठ को त्वरित कार्यवाही करते हुए शीघ्र गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
उक्त संवेदनशील मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम सदर बालिका को दस्तयाब करने एवं फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अब्दुल समीर, सउनि० घुरवाराम नागवंशी, प्रधान आरक्षक ताज खान, कनक मंडावी, आरक्षक सुरेन्द्र रामटेके, युगेन्द्र देशमुख, मनीष तिवारी, गुलशन कवर एवं रविन्द्र दीवान आदि का विशेष योगदान रहा।
”प्रयास कैवर्त की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.