बच्ची की हत्या का आरोपी जांजगीर-चांपा जिला से गिरफ्तार….
“बीएन यादव की रिपोर्ट“
कोरबा। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदपानी मे हुए 3 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में मृतिका के दूर के रिश्तेदार अर्जुन धनुहार को गिरफ्तार किया है।पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिंदपानी निवासी परदेशी धनुहार पिता राम धनुहार की साढ़े 3 वर्षीय पुत्री 22 अक्टूबर को शाम लगभग 4-5 बजे अपनी बहनों और बच्चों के साथ घर के पास खेल रही थी। इस बीच वहां परदेशी का रिश्तेदार अर्जुन धनुहार पहुंचा और बच्चों को पैसे देकर दुकान से चिप्स लाने के लिए भेज दिया। इसके बाद मासूम को अपने साथ लेकर चला गया। कुछ देर बाद बड़ी बहन घर पहुंची तब छोटी बहन के बारे में परिजनों ने पूछा। उसने रिश्तेदार अर्जुन चाचा के साथ छोटी बहन को जाना बताया। इसके तुरंत बाद मासूम और अर्जुन की तलाश ग्रामीणों के साथ शुरू की लेकिन दोनों नहीं मिले। दूसरे दिन 23 अक्टूबर को गांव के निकट चैतराम के खंडहरनुमा मकान से मासूम की लाश बरामद हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना पाया गया। साथ ही मासूम के साथ गलत काम करने का प्रयास किया गया किंतु सफल नहीं हुआ। आरोपी अर्जुन ने बच्ची को जीवित छोड़ देने से पहचान उजागर हो जाने के कारण उसका गला दबाकर हत्या कर दिया और भाग निकला। पुलिस की 4 अलग-अलग टीम पतासाजी के लिए गठित की गई थी। इस बीच सूचना मिली कि अर्जुन अपने गृहग्राम कन्ड्रा थाना बलौदा जांजगीर में छिपा हुआ है। 26 अक्टूबर को पुलिस की टीम गांव पहुंची और ग्रामीण वेशभूषा धारण कर तालाब में नृत्य कर्म का अभिनय करते हुए संदेही का इंतजार किया जिसके आने पर दबोच लिया गया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम छिंदपानी के लोगों का शुरू से ही सहयोग पुलिस को मिलता रहा जो जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के प्रयास की सफलता है। आरोपी की गिरफ्तारी में पाली थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे, एसआई इंद्रनाथ नायक, प्रधान आरक्षक हिरावन सिंह सरूते, आरक्षक चंद्रशेखर विंध्यराज, राजेश राठौर, संजय साहू, संजय सिंह, रामकुमार पाटले, नरेश यादव का सराहनीय सहयोग रहा।