The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

54 लाख की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार,कोर्ट में किया पेश

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा । पीएसीएल में रुपए दोगुना के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी को कबीरधाम पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। आरोपी द्वारा देश के कई हिस्सों में इस तरह की धोखाधड़ी की जिसके चलते बिहार की जेल में बंद था, जहां से उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया। वहां से उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया। प्रार्थी कुमार साहू निवासी ग्राम महराटोला द्वारा थाना सहसपुर लोहारा में वर्ष 2015 में लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर रिपार्ट दर्ज कराया था। पूर्व से पल्स एग्रोटिक कार्पोरशन लिमिटेड कंपनी(पीएसीएल) के एजेन्ट संचालकों द्वारा आम लोगों को अधिक ध्यान देने, कम समय मे रकम दुगना करने का प्रलोभन देकर नकम निवेश कराकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर कंपनी के एजेन, संचालकों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अभी तक की विवेचना में कुल 205 जमाकर्ताओं से कुल 53 लाख 64 हजार 736 रुपए कराकर एकम निर्धारित ब्याज सहित जमाकर्ताओं को वापस नहीं किया है। प्रकरण पर धारा 420, 406, 34 भादवि, 3, 4, 5 इनामी चिटफंड एवं धन परिचालन अधिनियम, छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 दर्ज किया गया। उक्त मामले में 10 संचालकों के खिलाफ विवेचना में लिया गया। इसमें से एक आरोपी सुब्रतो भट्टाचार्य पिता वी भट्टाचार्य(54) निवासी न्यू दिल्ली को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसी आरोपी को कवर्धा पुलिस टीम ने कवर्धा कोर्ट में पेश करने बिहार जेल से लेकर पहुंची। कोर्ट से आरोपी को 21 अप्रैल तक के लिए ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया। यह रहे मुख्य आरोपी संचालक ठगी के मामले में कुल 10 संचालक है जिसमें एक की गिरफ्तार की जा चुकी है। वहीं आरोपी संचालक गुरमीत सिंह पिता कुलवंत सिंह सेक्टर 13 रोहणी न्यू दिल्ली, गुरजत सिंह गिल पिता तेजा सिंह गिल मोहाली पंजाब सेक्टर 13 रोहणी दिल्ली, जोगिन्दर टाईगर पिता रघबीर टाईगर पटियाला पंजाब, सुरेश कुमार किनरा पिता भगवान सिंह किनरा न्यू दिल्ली, अनिल चौधरी लेखा पिता सोहन सिंह हरियाणा, बालकरण सिंह पिता घियन सिंह भुल्लर जिला फि रोजपुर पंजाब, शैल दत्त पिता स्वीबजाज तिलक नगर वेस्ट दिल्ली, सिकन्दर सिंह पिता जॉगिन्दर सिंह रूपनगर पंजाब, संचालक नरेन्दर सिंह पिता प्रताप सिंह मेहता रूपनगर पंजाब को गिरफ्तार करना शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *