मैत्री बाग चौक पर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई,2 दर्जन दुकानों पर चली जेसीबी
“संजय चौबे जर्नलिस्ट”
दुर्ग । दुर्ग जिला स्थित मरौदा सेक्टर मैत्री बाग चौक पर बीएसी के जमीन पर अवैध कब्जा करके दुकान संचालित कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बीएसपी विभाग के तोडू दस्ता ने करीब 2 दर्जन दुकानों को तोड़कर धराशयी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 4 मार्च शुक्रवार को बीएसपी के जमीन पर अवैध कब्जा जमाकर पक्का दुकान बनाकर व्यापार कर रहे दुकानदारों को बेदखल की कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि कई बार दुकानदारों को नोटिस देने के बावजूद भी दुकानदार कब्जा नही हटा रहे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। तोड़—फोड़ के दौरान दुकानदारों के द्वारा विरोध व कोई भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थी। बीएसपी की तोडू दस्ता ने समय न गवाते हुए तत्काल प्रभाव से दुकानों को जेसीबी की मदद से बेदखल करते हुए धराशयी कर दिया,दुकानदार जैसे—तैसे दुकान में रखा सामान ही निकाल पाये। वहीं इस संबंध में भिलाई प्रकाशन ने बात की तब उनका कहना है कि वे उस जगह लंबे समय से दुकानदारी कर अपना परिवार का पालन —पोषण कर रहे थे वहीं दुकान एक मात्र उनकी आय का जरिया था जो छिन गया इससे उनकी रोजी —रोटी संकट में पड़ गई हैै।