मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद रेत, ईट और गिट्टी के अवैध उत्खन्न में लगे 23 वाहनो पर हुई कार्यवाही
कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज प्रदेश में खनिज रेत के अवैध उत्खन्न, परिवहन एवं भण्डारण पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये गए है। निर्देश के परिपालन में जिले में राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा अवैध परिवहन में लगे वाहनों की जांच की गई, जिसमें रेत के 19, ईट के 02 और गिट्टी से भरे 02 इस प्रकार 23 वाहनों को जप्त कर कार्यवाही की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी (रा.) चारामा के.एस. पैकरा ने जानकारी दी है कि चारामा में अवैध उत्खन्न करते हुए संयुक्त दल द्वारा 13 वाहनों को जप्त किया गया है, जिसमें ट्रेक्टर क्रमांक सीजी-05, जी-5451, ट्रेक्टर सोनालिका सोल्ड, ट्रेक्टर सीजी-19, बीएच-4179, ट्रेक्टर स्वराज सीजी -19, बीएल-1638, ट्रेक्टर पावरट्रेक सोल्ड में लाल ईट, हाईवा क्रमांक सीजी-07, बीके-2240, हाईवा क्रमांक सीजी-08, एक्यू-9224, हाईवा क्रमांक सीजी-04, एनजे-9254, हाईवा क्रमांक सीजी-07, सीए-6574 और हाईवा क्रमांक सीजी-07, सीए-8719, हाईवा क्रमांक सीजी-08,एएच-2070, हाईवा क्रमांक सीजी-24, आर 9224 और हाईवा क्रमांक सीजी -07, बीएस-2082 को अवैध परिवहन करते पाये जाने के कारण जप्त किया गया। संयुक्त कार्यवाही दल मे तहसीलदार चारामा एचआर नायक, खनिज अधिकारी प्रमोद नायक, नायब तहसीलदार चन्द्रकुमार सिन्हा, थाना प्रभारी रविशंकर साहू, खनिज निरीक्षक भरत बंजारा सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस विभाग के सहयोग से कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार भानुप्रतापपुर में एसडीएम जितेन्द्र यादव और तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वशा द्वारा कार्यवाही किया गया, जिसमें अवैध परिवहन में लगे रेत से भरे 02 वाहन ट्रेक्टर को जप्त किया गया। पंखाजूर में एसडीएम धनंजय नेताम और तहसीलदार शेखर मिश्रा के द्वारा कार्यवाही करते हुए रेत से भरे 03 वाहन ट्रेक्टर को जप्त की गई। कांकेर में तहसीलदार आनंद नेताम और नायब तहसीलदार परमानंद बंजारे तथा थाना प्रभारी के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण कर 05 ट्रेक्टरों को अवैध रेत उत्खन्न करते पाये जाने पर जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।