The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सड़क दुर्घटना में बरोंडा की महिला की हुई दर्दनाक मौत, लोगो मे दिखा स्थानीय पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष, सोशल मिडिया पर फूंटा गुस्सा

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। स्थानीय रायपुर राजिम राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी मे मुक्तिधाम मोड़ के पास सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला का नाम दुलौरिन बाई यादव पति राजकुमार यादव था जो 54 वर्ष की थी और बरौडा की निवासी थी।शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास अपने पति के साथ बरोंडा से दोपहिया वाहन सीजी 04 बीएच 5195 मे बैठकर नवापारा की ओर जा रही थी।तभी राजिम की ओर से धान लेकर आ रही ट्रक सीजी 04 जेडी 8159 ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया।ज्ञात हो की इस दर्दनाक घटना को जिसने भी देखा स्तब्ध सा रह गया। महिला का पैर पूरी तरह से कुचल गया था और उसका सीधा पैर कटकर अलग हो गया। आनन फानन मे संजीवनी 108 की मदद से घायल महिला को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ घंटे भर दर्द से कराहते हुए महिला की मौत हो गई। इस दुर्घटना के दौरान बाइक मे उसका पति और मासूम बालक भी सवार था जो इस दुर्घटना मे बाल बाल बचे। घटना के बाद जानकारी मिलते ही नवापारा टीआई बोधन साहू अपने दल बल के साथ पहुंचे और महिला को पहले राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ प्राथमिक ईलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। इधर इस घटना के बाद स्थानीय नवापारा प्रशासन की भी कुम्भकर्णी नींद टूटी और लोगो की मांग पर घटनास्थल मे कब्जे हुए दर्जनों अवैध दुकानों को वहां से हटाया । ताकि इस मार्ग मे ऐसी घटनाएं पुनः ना हो सकें। घटना के बाद सोशल मिडिया मे लोगो का स्थानीय प्रशासन के प्रति जमकर रोष देखा गया। लोगो ने स्थानीय प्रशासन को घेरते हुए कहा कि यह समझ से परे है की नवापारा पालिका प्रशासन हमेशा ऐसे कार्य व्यक्ति के जान जाने के बाद ही क्यों करते है। आज से छः माह पूर्व इसी जगह मे इन अवैध कब्जो की वजह से ही दम्मानी कॉलोनी निवासी साईकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसके बाद विरोध स्वरुप स्थानीय प्रशासन द्वारा अवैध कब्ज़ाधारियों को हटाने नोटिस तक दे दिया गया था लेकिन यह कैसे रुक गया था समझ से परे है। प्रदेश भाजयुमो के विशेष आमंत्रित सदस्य ने भी इस घटना को लेकर गहरा दुःख जताते हुए इसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन को बताया और कहा कि अगर पालिका प्रशासन पहले के ही घटना पर सिख लेते हुए यह कार्यवाही कर लिए होते तो आज एक जीवन बज सकती थी। ऐसे मे लोगो ने स्थानीय प्रशासन से अपील की है महिला की इस असमय मौत पर इन अवैध कब्ज़ाधारियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करनी चाहिये। राजिम रायपुर राजमार्ग के अतरिक्त छांटा रोड मे भी तेज रफ़्तार गाड़िया और अवैध कब्जो के चलते दुर्घटनाएं घटित होती रहती है। ऐसे मे स्थानीय प्रशासन को चाहिये की इस राजमार्ग सहित अन्य दूसरे मार्गो के किनारे हुए अवैध कब्जो को जल्द से जल्द हटाने की कार्यवाही करनी चाहिये ताकि ऐसी घटनाये पुनः भविष्य मे ना घटित हो और किसी को अपनो को ना खोना पड़े। फिलहाल इस मामले मे राजिम पुलिस द्वारा शून्य मे मर्ग कायम कर केस डायरी नवापारा पुलिस को सौपेगी जिसके बाद इस आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ कर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *