48 घंटे बाद मिली डिप्टी मैनेजर के बेटे की लाश,नहाते वक्त हसदेव नदीं में डूब गया था
जांजगीर । जांजगीर जिले में डिप्टी मैनेजर के बेटे की लाश 48 घंटे बाद मिली है। वह रविवार को अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया था, तभी दोपहर के नहाते वक्त हसदेव नदीं में डूब गया था। मंगलवार को उसका शव अपने आप पानी के ऊपर आ गया। पिछले 2 दिनों से (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) की टीम उसकी तलाश कर रही थी। मगर उसका कुछ पता नहीं चल सका था। मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र का है। रविवार को कोरबा जिले के दीपका इलाके से मारुति क्लीन कोल एंड पावर लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर अशोक प्रवीण सिंह का बेटा आयुष्मान सिंह (15) अपने परिवार के साथ जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट में पिकनिक मनाने आया था। दोपहर को करीब 1 से 2 बजे के बीच आयुष्मान अपने परिवार के कुछ लोगों के साथ नहाने के लिए नदी में गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।