शादी से इंकार करने के बाद, प्रेमी के घर प्रेमिका ने लगाई फांसी
महासमुंद। कोमाखान थाना क्षेत्र के टुहलू चौकी के ग्राम खैररटकला में प्रेमिका को शादी से इंकार करने के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर में ही दुपट्टे से फांसी लगाकर जान खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर आरोपी युवक के खिलाफ प्रताडऩा से आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोमाखान थाना प्रभारी सिद्देश्वर प्रताप सिंह के मुताबिक खैरटकला निवासी पूर्णिमा सोनवानी ने 11 अक्टूबर को अपने प्रेमी पलसापानी निवासी सोनू उर्फ सोमनाथ सेन 20 वर्ष के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। खैरटकला निवासी मृतका के पिता रमेश्वर सोनवानी 11 अक्टूबर शाम चार बजे चौकी टुहलू आया और बताया कि उसकी बेटी पूर्णिमा सोनवानी दोपहर 1 बजे खाना खाकर घर से बिना बताए निकली थी, जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही थी। पलसापानी में उसे तलाश करने गया तो पता चला कि गांव के सोनू उर्फ सोमनाथ सेन के घर में उसकी बेटी पूर्णिमा अपने दुपट्टा से सिलिंग पंखा में फांसी लगा ली है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका व सोनू के बीच प्रेम प्रसंग था। प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। इससे प्रताडि़त होकर उसने खुदकुशी कर ली। युवक पर केस दर्ज कर लिया गया है।