अमित शाह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी,जम्मू कश्मीर में अपराधों को नहीं रोका तो होगा सर्जिकल स्ट्राइक
THEPOPATLAL केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पाकिस्तान को एक और सर्जिकल स्ट्राइक की चेतावनी दी है। ये चेतावनी अमित शाह ने गोवा के धारबंदोरा में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए दी। अमित शाह ने कहा कि यदि पाकिस्तान ने अपने अपराधों को नहीं रोका और जम्मू कश्मीर में नागरिकों की हत्या को जारी रखा तो पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। शाह ने चेतावनी देते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक ने साबित कर दिया कि हम हमलों को बर्दाश्त नहीं करते हैं। यदि आप उल्लंघन करते हैं तो सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी। बता दें कि भारत ने सितंबर 2016 में उरी, पठानकोट और गुरदासपुर में अपने आतंकवादी हमलों के जवाब में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उरी हमले के 11 दिन बाद 29 सितंबर 2016 को सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी।