The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

अंबेडकर जी की जयंती राजिम मे भव्य रूप से मनाया जायेगा- मुन्ना कुर्रे

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । सतनामी समाज जिला सरक्षक मुन्ना कुर्रे ने बताया भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने गुरु घासीदास मंदिर प्रागंन मे मीटिंग हुआ जिसमे जयंती को भव्य रूप से मनाये जाने पर सभी ने अपना अपना विचार रखा मुन्ना कुर्रे ने कहा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजिम मे डीजे के साथ बाइक रैली निकलेगी जो नयापारा अंबेडकर चौक जायेगी अंबेडकर के मूर्ति मे फूल माला चड़ाकर पूजा किया जायेगा उसके बाद गंज रोड से बाइक रैली सीधा राजिम पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक जायेगा बस स्टैंड राजिम मे सभा होगी सभी युवा साथी जयंती मे सामिल होकर अपना योगदान दे आये सभी पदाधिकारियों ने मिलकर कार्य योजना तैयार किया और सभी को जवाबदारी दिया गया।
कार्यक्रम मे अतिथि होंगे
बिरेंद्र ढीढी सामाजिक कार्य करता, दूजलाल बंजारे जिला अध्यक्ष सतनामी समाज,
मधुबाला रात्रे जिला पंचायत सदस्य एव सभापति,
संजय कुमार एकका अजाक्ष जिला अध्यक्ष,
आनंद मतावले सरक्षक सतनामी समाज
लोकेश्वरी नेताम जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति
धनमत यादव जी जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति
फिरतु राम कवर जी जिला पंचायत सदस्य सभापति
हरणारायन सूर्यवंशी जी समाज सेवक
भुनेश्वर साहू जी जिला अध्यक्ष साहू समाज गरियाबंद
भारत दीवान सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष
पन्ना लाल ध्रुव जी प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव समाज
चतुर मंडल जी अध्यक्ष तहसील
सतनामी समाज राजिम
तेजराम विद्रोही जी सचिव अखिल भारतीय किसान सभा
मोहन दनके मांग समाज अध्यक्ष
शामिल होंगे मीटिंग मे विशेष रूप से उपस्थित थे
दूजलाल बंजारे जी जिला अध्यक्ष सतनामी समाज गरियाबंद चतुर मंडल ,तहसील अध्यक्ष सतनामी समाज, तुलेश्वर घृतलाहरे, पूर्ण जिला अध्यक्ष सतनामी समाज, स्नेहलता हुमने , भागचद चहतुर्वेदी पूर्व सचिव युवा अध्यक्ष कोमल ढीढी , गौतम रात्रे जनपद सदस्य,गणेश दहरिया सरपंच कौंदकेरा , पूनम बंजारे सरपंच पिटैबन्द , दुलीचंद आंडे सरपंच चौबेबाधा ,पिला चंद मांडले सरपंच, पवन खरे सरपंच, हेमसिंग ध्रुव सरपंच, विष्णु जांगड़े , मुकेश भारती ,देव बघेल ,किरण टंडन ,राकेश भारती ,कमलेश खुटे ] दिलीप मारकंडे ,मनी मिरी उपसरपंच,मिलाप बंजारे , आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *