The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

सामाजिक संगठन को मजबूत बनाएं रखने समाज का वार्षिक सम्मेलन आवश्यक : रंजना साहू

Spread the love

वैभव चौधरी की रिपोर्ट

धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य धीवर समाज परगना कंडेल का वार्षिक सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ग्राम देवरी के धीवर समाज भवन में संपन्न हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि रंजना डीपेंद्र साहू विधायक धमतरी रहे, अध्यक्षता द्वारिका प्रसाद तारक पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय समिति एवं जिलाध्यक्ष मत्स्य महासंघ एवं विशिष्ट अतिथि रामनारायण ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत देवरी, अवनेन्द्र देशलहरे सरपंच ग्राम पंचायत दोनर, हेमंत चंद्राकर अध्यक्ष भाजपा भोथली मंडल, ममता सिन्हा महिला मोर्चा धमतरी, मिश्रीलाल पटेल महामंत्री भाजपा, चिंताराम साहू, आर जी साहू पूर्व ब्रांच मैनेजर, डॉ रामेश्वर साहू, शोभाराम सिन्हा, जीवन लाल साहू पूर्व सरपंच देवरी, रमेश साहू पूर्व सरपंच देवरी, रामानंद साहू आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे द्वारिका प्रसाद तारक ने समाज के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धीवर समाज का मुख्य व्यवसाय मछ्ली पकड़ना है जिसके लिए तालाबों का आबंटन पंजीकृत मछुवा समूदाय एवं धीवर समाज के लोगों को ही मिलना चाहिए, जिससे हमारे समाज लोग आगे बढ़े। मुख्य अतिथि रंजना साहू विधायक ने सामाजिक व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति से परिवार का निर्माण होता है, एक समान व्यसाय से जुड़े परिवार से समाज का एवं विभिन्न समाज से जिला एवं राज्य एवं राष्ट्र का निर्माण होता है। तथा सामाजिक संगठन को मजबूत बनाए रखने हेतु वार्षिक आयोजन होते रहने चाहिए। साथ ही समाज के समग्र विकास के लिए शिक्षा को विधायक ने महत्वपूर्ण बताया, तथा समाज के प्रतिभाओ को उचित सम्मान एवं मंच देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। रंजना साहू ने आगे कहा कि धीवर समाज के लोगों को अपने मूल व्यवसाय से जुड़े रहना चाहिए जिससे उनका सामाजिक विकास हो। इसी कड़ी में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया, जिसमें कक्षा 10 वीं में डगेश्वर पिता ग्यानु राम तारक दोनर 87 प्रतिशत के साथ प्रथम , युवराज पिता आवन राम तारक झिरिया 85 प्रतिशत द्वितीय एवं दीपेन्द्र कुमार पिता होरीलाल 67 प्रतिशत तृतीय रहे। इसी प्रकार कक्षा आठवी में A ग्रेड से उत्तीर्ण धनेश्वरी पिता संतराम धीवर देवरी, इशांत पिता भोजकुमार देवरी, पांचवी में भवना ओझा पिता रेवाराम ओझा देवरी, चंचल पिता मनोहर धीवर देवरी , ऐश्वर्या पिता सुरेश धीवर , आदि को प्रशस्ति पत्र एवं रैपिडेक्स पुस्तकें व कापियां पेन देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर कण्डेल परगना के संरक्षक भगवान दीन मछेन्द्र एवं महासभा द्वारा मनोनीत कार्यवाहक समिति के अध्यक्ष चोवालाल धीवर, कोषाध्यक्ष उत्तम कुमार धीवर, सचिव केशव राम धीवर, भूपेंद्र कुमार, जगदीश राम , कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवकुमार तारक जी, कोषाध्यक्ष परीक्षित तारक, सचिव रेवाराम ओझा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भागीरथी धीवर , सचिव नीलेश कुमार धीवर, महिला प्रकोष्ठ से कांति बाई, माना बाई आदि तथा पूरे परगना से आये पंचगण में दीनदयाल मत्स्यपाल अध्यक्ष कण्डेल ग्राम समाज , कुमार सार्वा, विष्णु राम धीवर धनबुड़ा, राजूराम ढीमर सिंधौरीकला, केजुराम एस राम, राधेलाल, कुटुम्बजन, एवं ग्राम देवरी धीवर समाज के संरक्षक भोज कुमार , अध्यक्ष घुरऊ राम धीवर, कोषाध्यक्ष देवराज धीवर का सक्रिय सहयोग रहा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *