धनतेरस पर 13 दिए जलाकर भगवान धन्वंतरि से मांगा आरोग्य

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। अंचल के अनेक गांव पर शनिवार को शाम धनतेरस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर उनसे आरोग्य तथा सुख समृद्धि की कामना की। मौके पर 13 दिए प्रज्वलित किए गए और पूजा अर्चना की गई। प्रत्येक घरों में जल रहे दीए की रोशनी से पूरा घर जगमगा उठा। तुलसी सोनकर ने बताया कि धनतेरस पर्व सभी के जीवन में उल्लास लेकर आता है आरोग्य देने वाले आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करने से अलौकिक शांति का अनुभव हो रहा है। उन्होंने 13 दिए पीढ़ा पर रखा नारियल अगरबत्ती झाड़ू तथा प्रसाद रखकर पूजा अर्चना की। परिवार के सभी सदस्य आरती उतारे तथा भगवान धन्वंतरि की जय जय कार होता रहा। बताना होगा कि इस बार त्रयोदशी को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है। भगवान राजीव लोचन मंदिर में त्रयोदशी पर्व रविवार को मनाया जाएगा। त्यौहार को लेकर इस बार लोगों में काफी उत्साह है। प्रदेश सरकार ने धान बोनस की राशि तथा अनेक योजनाओं की राशि इस बार बैंक खाता में भेज दी गई है वहीं केंद्र सरकार किसान सम्मान की राशि भी खाते में डाल दी है लोग खाते से सीधे पैसे निकाल कर खरीदारी कर रहे हैं रविवार और सोमवार को भी खूब खरीददारी होगी। हालांकि त्यौहार नजदीक आते ही पिछले दो-तीन दिनों से ही बाजार में रौनकता आई है उसके पहले व्यापारी चिंता में पड़ गए थे। बाजारों में अच्छी खासी भीड़ को देखकर व्यापारियों के चेहरे में चमक आई है तो आम जनता खरीदारी में व्यस्त है। लोग अपने घरों की साफ-सफाई में अभी भी लगे हुए हैं। घर की दीवाल तथा दरवाजे को पेंट से चमका रहे हैं तथा कहीं-कहीं पर मनोरंजन के बतौर खड़खड़िया खेल भी हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.