प्रतिमा विराजित होते ही गुंजा ओम जय महालक्ष्मी माता
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। चौबेबांधा में धनतेरस के अवसर पर लक्ष्मी गणेश उत्सव समिति के द्वारा पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी देवी महालक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई है। पंडित गुलाब शर्मा के मंत्रोचार के साथ मूर्ति की स्थापना हुई पश्चात पूजा-अर्चना का दौर चला और ग्रामवासी एकत्रित होकर ओम जय महालक्ष्मी माता की आरती गाने लगे। बताना होगा कि लगातार दो-तीन दिनों तक महालक्ष्मी की पूजा अर्चना कार्यक्रम होगा। उनका विसर्जन गोवर्धन पूजा के दिवस किया जाएगा। महालक्ष्मी की प्रतिमा अत्यंत मनमोहिनी है लोग दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं। समिति के सदस्य व्यवस्था में लगे हुए हैं अध्यक्ष मनोज साहू, परमेश्वर पटेल, देवेंद्र पटेल, सीताराम सोनकर, हीरालाल सोनकर ने बताया कि पिछले 8 सालों से लगातार माता जी की प्रतिमा स्थापित कर रहे हैं। गांव के सभी लोगों का सहयोग होता है। प्रतिरोज माता सेवा गीत भी प्रस्तुत किया जा रहा है इससे एक धर्म में वातावरण निर्मित हो रहा है और धर्म से ही अनुशासन आती है। बताया गया कि सुबह-शाम दो बार पूजन आरती होगी।