चिटफंड मामलों के त्वरित निराकरण के लिए ASP प्रज्ञा मेश्राम नोडल अधिकारी

राजनांदगांव । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जारी निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी. श्रवण ने चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध चल रही कार्यवाही को और गति देने तथा सतत मोनिटरिंग करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिसके बाद कार्यवाही में तेजी लाते हुए अनमोल इंडिया के 4 डायरेक्टरों को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर व हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम का कहना है कि मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के मार्गदर्शन में कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।