The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

42 गौ वंश को कत्ल खाना ले जा रहे तस्करो को धर्मसेना के गौ सेवकों ने पकड़ा,5 गोवंश तस्करों के खिलाफ जुर्म दर्ज,मुख्य सरगना फरार

Spread the love

धमतरी। रानीतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मर्रा गौठान से भखारा थाना क्षेत्र के सिलघट तरफ 42 गौ वंश को अवैध रूप से लाने कि सूचना गौ सेवको को मिली ,जिसके बाद रायपुर से ओमेश बिसेन गौ सेवको ,  और धमतरी से पुष्पेंद्र साहू के साथ सभी धर्मसेना के गौ सेवक रात्रि 8 बजे भखारा थाने छेत्र के ग्राम सिलघट के पास रोक कर उन्हे पकड़े। जिसमे 1 तस्कर भाग गए 3 तस्करो को पकड़ा गया उनके पास पैदल ले जाते हुवे 42 गौ वंश थे , पता करने पर तस्करो के द्वारा बताया गया कि वे अवैध रूप से सुबह 8 बजे से लगातार गौ वंश को बिना दाना पानी के लगातार पैदल चलाते हुवे भखारा ला रहे थे जहां उन्हे कटनी के लिए  उड़ीसा  नवरंगपुर के लिए ट्रक मे भरकर ले जाना बताया ,जिसके बाद गौ सेवकों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दिया गया , लगातार सभी उपर से नीचे अधिकारी को सूचना करने के बाद भी  पुलिस घटना स्थल नहीं पहुंची तब खुद गौ सेवको ने गौ वंश के  लेकर थाना पहुंच गए । इस संबंध में भखारा थाना प्रभारी संतोष जैन ने बताया कि बीती रात्रि धर्म सेना के सैनिकों ने पुलिस को सूचना दी कि गाय बैल बछड़े की पैदल तस्करी की जा रही है। धर्म सेना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पशुओं को रस्सी से बांधकर डंडे से मारते पीटते जबरन जंगल की ओर वाहन में भरने पैदल ले जा रहे 42 पशुओं को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया और आरोपियों को पकड़ कर थाना लाकर धर्म सेना के जिला संयोजक रिंकू सेन , गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेन्द्र साहू के  शिकायत पर गौ तस्करी करने वाले योगेश्वर कोसरे भखारा, बुधारू यादव भखारा, सुरेश डेहरिया भखारा, कुमार साहू भखारा,चंद्रप्रकाश सोनवानी उर्फ बिल्लू भखारा, उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता के अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 4 6 10 11 कार्यवाही कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया मुख्य सरगना फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गौ सेवा में मुख्य रूप से गौ पुत्र ओमेश बिसेन, सायोंजक रिंकू सेन, जिला गौ रक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र साहू,पूर्व संयोजक संजय सिन्हा,ब्लड प्रभारी पप्पू साहू,नामदेव राय,रतनू निर्मलकर, सोम दुबे,निरेश ध्रुव,रोशन गोस्वामी,देवेश, डोमार, थानेंद्र,शेखर साहू, बड़ी संख्या में गौ भक्त थे ।

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *