असम राइफल्स जवानों ने किया 48 लाख की सुपारी की खेप की बरामद
असम। मुख्यालय आईजीएआर (पूर्व) ने एक बयान में कहा कि यह खेप 23 सेक्टर असम राइफल्स के मुख्यालय सेरछिप बटालियन ने बरामद किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “ऑपरेशन 8 असम राइफल्स, 10 असम राइफल्स और कस्टम विभाग, चंफाई की एक संयुक्त टीम द्वारा विशिष्ट जानकारी के आधार पर किया गया था।” मुख्यालय आईजीएआर (पूर्व) के अनुसार, 09 नवंबर को किए गए ऑपरेशन के दौरान, मिजोरम के चंफाई जिले के तलंगसम से तस्करी कर लाए गए सुपारी के 153 बैग बरामद किए गए। मुख्यालय आईजीएआर (पूर्व) ने बताया, “बरामद किए गए सुपारी की अनुमानित कीमत 47,73,600 रुपए है।” असम राइफल्स ने कहा, “सुपारी की चल रही तस्करी मिजोरम राज्य के लिए चिंता का एक प्रमुख कारण है, खासकर भारत-म्यांमार सीमा पर।