बाबुल सुप्रियो लोकसभा की सदस्यता से आज देंगे इस्तीफा,ट्वीट कर किया ऐलान
रायपुर। भाजपा के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो औपचारिक रूप से लोकसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा देंगे। बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद करीब एक महीने बाद एक ट्वीट कर यह ऐलान किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए वक्त देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद दिया। बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया, एक लोकसभा सदस्य के रूप में औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के उद्देश्य से मुझे मंगलवार सुबह 11 बजे का अपना समय देने के लिए माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद।बाबुल सुप्रियो ने बताया कि वह अब भाजपा का हिस्सा नहीं हूं। पश्चिम बंगाल में आसनसोल से दो बार के लोकसभा सदस्य रहे बाबुल सुप्रियो ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी में पहुंचने के दो दिन बाद यानी कि 20 सितंबर को ओम बिरला को चिट्ठी लिखी कि वह लोकसभा सदस्य के तौर पर औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के लिए वक्त दिये जाने का निवेदन किया था।