बोर्ड परीक्षा की समाप्ति तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर लगा प्रतिबंध
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही है। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्रों की पढ़ाई में दिक्कत न हो इसलिए कांकेर जिला प्रशासन ने पखांजूर में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया है। जारी आदेश के अनुसार जिले में 2 से 30 मार्च तक ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध रहेगा।छत्तीसगढ़ बोर्ड सीजीबीएससी द्वारा जारी 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा सुबह 09:15 बजे से दोपहर 12.15 बजे के बीच होगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी सुबह 9 बजे तक अपनी सीट पर पहुंचने का अनुरोध किया गया है।