The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

बस्तर विधायक ने 24 पंचायत के सदस्यों और ग्रामीण के साथ नवाखाई जोहार भेंट त्योहार मनाया

Spread the love

जगदलपुर । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत तारापुर में 24 पंचायत के सदस्य एवं ग्रामीण जन के साथ नवाखाई जोहार भेंट त्योहार मनाया गया बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल एवं बस्तर सांसद दीपक बैज ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य द्वारा ग्रामीणों के साथ इस पर्व को बहुत ही पारम्परिक रूप से मनाया गया।

ग्रामवासियों द्वारा मेन चौक से मंच स्थल तक गाजे बाजे के साथ 1 किलोमीटर दूर से पैदल चलते चलते एवं जगह जगह स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासी ने जनप्रतिनिधियों को मंच स्थल तक ले गए।

बस्तर विधायक ने कहा- यह त्यौहार हमारे पूर्वजों के समय से चलता आ रहा है और इस त्यौहार को बनाए रखने के लिए हमें उनके बनाए हुए परंपराओं को निभाते चलना है नवाखाई त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सिर्फ परिवार एक साथ धान की बाली खेत से नया कपड़ा में ढक कर लेकर आते हैं और उससे उठकर टीका लगाते हैं और एक साथ खाना बनाकर खाते हैं उसके उपरांत ही गांव के बड़े एवं छोटे लोगों को जोहार भेंट की प्रक्रिया चलती है सभी बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है यह परंपरा सदियों से चलती है आ रही है जिसे सभी गांव के ग्रामीण बखूबी निभाते हैं हम भी आप लोगों से छोटे हैं इसलिए आप लोगों से आशीर्वाद एवं जोहार भेंट करने आए हैं

बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा- आप सभी लोगों को यह नवाखाई पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं यह नवाखाई पर्व बस्तर में पारंपरिक रूप से बनाया जाता है क्योंकि इस त्यौहार का बस्तर विधायक जी भली भांति समझते है और इस तरह की आयोजन बस्तर विधानसभा के अलग अलग जगहों पर रखते है मैं पिछले सत्र में तो विधायक रहा हूं और बस्तर विधायक जी के साथ पिछले समय मे साथ मे काम भी किये है जिस तरह यह आयोजन रखा गया जिससे मुझे बहुत ही खुशी महसूस हो रही है और साथ मे आपको लोगों प्यार स्नेह भी बहुत ही सरहानीय है और मै अभी बस्तर संभाग के नेतृत्व में एक सांसद के रूप में हु और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है मैं भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन रहा हूं मेरे क्षेत्र के लोगों को इतना उत्साह और स्नेह प्रेम मिलता देखकर और हमें इस पावन अवसर को सदैव बनाके रखना है आप लोगो की जो भी विषम परिस्थिति होगी उसको मैं सदैव आगे तक लेकर जाता हूं और आज आपका स्नेह बहुत ही सरहानीय है।
छत्तीसगढ़ सरकार की काम से प्रभावित होकर कई लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया बस्तर सांसद और बस्तर विधायक के समक्ष उन्होंने कहा कि हमें बहुत ही खुशी महसूस हो रहा है कि हम एक अच्छी पार्टी से जुड़ रहे है और हमें ज्ञात है कि हम निरंतर पार्टी की रीति नीति के साथ काम करेंगे ऐसा कहकर जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।
जिसमें मौजूद रहे बस्तर सांसद दीपक बैज, बस्तर विधायक लखेस्वर बघेल,बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम बिसाई, जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल,जेल संदर्शक सदस्य दिनेश यदु, जिला पंचायत सदस्य ख़िरमनी सेठिया, जिला पंचायत सदस्य धनुरजय कश्यप,सांसद प्रतिनिधि जगमोहन बघेल,अनिल पांडे,महेष्वरी पांडे, रामानुज आचार्य, आयतु राम भारती, भवरलाल,गुप्ती, घसिया राम, कुंती, डोमु,मधु राम, गुनेस्वर, अम्बालि,बलराम,नवीना, सुकरु, हेमोबाई, सामवती, जपमनी,रघुनाथ, साम्वती, दशोदा, मनोरमा, दयन्ति, धरमदास, उर्मिला,निलय, अर्जुन, रैवली पटेल,नारायण बघेल,तुलाराम भारती, पुरन गोयल, भोलाराम, कीजेस्वरी,प्रतिमा भारती, नंदुराम, जगन्नात सूर्यवंशी, राजेश कुमार,मोना पाड़ी, हरि पटेल शोभा, मोती राम, एवं समस्त कार्यकर्तागण, व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *