हमारे नेता अजय चंद्राकर से इस्तीफा मांगने से पहले किसानों का मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन कर्ज माफ कर अपनी घोषणा पूरी करे कांग्रेस सरकार – जय हिंदूजा
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व अपने जनघोषणा पत्र में किसानों से कर्ज माफी की थी,कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से समय समय पर भाजपा ने कांग्रेस को कर्जमाफी के विषय पर घेरा है और सरकार बनने के भीतर ही पूर्व मंत्री कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार को चुनौती दी थी के 10 दिन के भीतर अगर किसानों की पूर्ण कर्जमाफी कांग्रेस सरकार करती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे तब से सियासी तीर दोनों पार्टी की ओर से चल रहे हैं गौरतलब है कि बीते दिन जेल भरो आंदोलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार को जमकर घेरते हुए आरोप लगाया कि आज तक पूर्ण कर्जमाफी नहीं हुई है और उन्होंने पुनः सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि ये सरकार कभी किसानों का हित नही चाहती और उनकी कर्जमाफी नहीं कर सकती यदि आज दिनांक से 10 दिन के भीतर भी भूपेश सरकार पूर्ण कर्जमाफी कर देती है तो अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही,जिस पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी सरकार द्वारा कर्जमाफी का दावा करते हुए अजय चंद्राकर से इस्तीफे की मांग की जिस पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू एवं भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा ने तीखा प्रहार किया है,विजय साहू ने कहा कांग्रेस पार्टी झूठ के आधार पर छल की बुनियाद पर राजनीति करती है और किसानों के साथ इन्होंने सिर्फ धोखा किया है और इनमें नैतिकता हो तो कर्जमाफी स्पष्ट करें जिससे जनता को भी पता चले कि किसका कर्ज माफ हुआ है और हुआ है तो कितना प्रतिशत कितने काल का हुआ है,किन्तु ये स्पष्ट करने में असमर्थ हैं क्योंकि इन्होंने वास्तविक कर्ज माफी नहीं कि है और अपने ओछेपन को दर्शाते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से इस्तीफे की मांग करने से पहले इन्हें अपनी सरकार के मुखिया से कर्जमाफी का हिसाब ले लें आज हर वर्ग स्वयं को छला महसूस कर रहा है प्रधानमंत्री आवास के लिए हितग्राही तरस गए हैं,रेडी तो ईट पूरक पोषण आहार के वितरण का काम महिला स्व सहायता समूह से छिनकर उनसे रोजगार छीनने जैसी हरकत कर कांग्रेस ने महिला विरोधी मानसिकता का भी प्रदर्शन किया प्रत्येक वर्ग के साथ अन्याय कर रही यह सरकार किसानों महिलाओं के नाम पर राजनीति बंद करें और प्रदेश में बढ़ रही अराजकता को रोकने सुशासन की स्थापना की दिशा में कार्य करें,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा ने कहा जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस ने कर्जमाफी सहित विभिन्न मुद्दों को पूरा करने पवित्र गंगाजल को हाथ में लेकर कसम खाई थी और आज तक उन्होंने गंगा की कसम नहीं निभाई जनता से किये वादे पूरे नहीं किये और लगातार स्तरहीन राजनीति कर रही है हमारे नेता अजय चंद्राकर से इस्तीफा मांगने से पहले कांग्रेस सरकार में नैतिकता हो तो आज अजय चंद्राकर जी की चुनौती स्वीकार कर मध्यकालीन और दीर्घकालीन कर्ज माफ कर किसानों से असल न्याय करें और पवित्र गंगाजल की कसम निभाएं,युवाओं को रोजगार का वादा और 2500 रु बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर छलना,लगातार प्रदेश में बढ़ रहे अपराध से प्रदेश में व्याप्त भय के माहौल पर इनकी कोई संवेदनशीलता न होना ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है,इन सब स्थितियों के बावजूद कांग्रेस पार्टी के नेतागण राजनीति कर ऐसी टिप्पणियां करते हैं ये भेद शर्मनाक बात है,जनता से मिले जनमत का ऋण चुकाना सरकार एवं उसके मुख्यमंत्री का परम् दायित्व होता है लेकिन कांग्रेस ये सब नहीं कर ओछी राजनीति करने में लगी हुई है।