भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक पर परिवहन संघ ने किया चक्का जाम, जिला प्रशासन परिवहन संघ व ठेकेदारों के बीच सुलाह कराने कर रही मशक्कत यात्रियों को हो रही परेशानी
कांकेर। ग्राम हाहालद्दी में स्थित मोनेट माइंस में परिवहन संघ व ठेकेदार में परिवहन राशि में बढ़ोतरी को लेकर आपस में ठन गई व मामला इतना तूल पकड़ किया है कि परिवहन संघ इस मुद्दे को लेकर चक्का जाम तक कर दिया है जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। वहीं जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी चक्का जाम अब तक बहाल नहीं हो पाया है जिससे राहगीरों व आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में परिवहन की दर 15 प्रतिशत चल रही है जिस पर जिला परिवहन संघ 25 प्रतिशत अनुपात बढ़ाए जाने की मांग को लेकर तड़के 4 बजे से ही भानुप्रतापपुर व आसपास क्षेत्र को जाम कर दिया है। मुख्य चौक में ही टेंट, चटाई लगाकर प्रदर्शन कर रहे है। वही प्रशासन, ठेकेदार के प्रतिनिधि के व संघ के प्रतिनिधियों के साथ लगभग तीन बार बैठक करवा चुकी है उसके बाद भी बात नहीं बन पा रही है।
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ पदाधिकारी, सदस्य भानुप्रतापपुर के मुख्य बाबा शतराम चौक पर वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ी कर सड़क को पूरी तरह घेर कर सदस्य सड़क पर बैठे हुए है। भानुप्रतापपुर के चारों मार्ग अंतागढ़, दल्ली राजहरा, कांकेर एवं दमकसा पर बड़ी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात है। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम सुरेन्द्र वैद्य, तहसीलदार सुरेन्द्र उर्वशा, एसडीओपी प्रशांत पैकरा भी मौके पर पहुँचकर समझाने का प्रयास किया पर संघ के सदस्य नहीं माने। परिवहन ठेकेदार के प्रतिनिधि दीपेश चोपड़ा ने धरना स्थल में पहुँचकर कहा परिवहन ठेकेदार दिल्ली में है आने के बाद चर्चा किया जाएगा और सभी परिवहन संघ, समिति के साथ बैठकर तय किया जाएगा। इसके लिए एक सप्ताह समय लगेगा। वहीं दूसरी ओर
परिवहन संघ अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढींढसा ने सभी सदस्यों की राय जानने के बाद एलान किया कि अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगी। रात को भी राशन पानी के साथ प्रदर्शन जारी रहेगा।
परिवहन संघ कि मांग पर पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा व व्यापारी संघ ने भी अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना समर्थन दिया हैं। शिवसेना ने भी समर्थन दिया है। वही परिवहन संघ ने यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए पानी, नाश्ता की व्यवस्था कराया गया था। साथ ही एम्बुलेंस को जाने के लिए अलग रास्ता तय किया गया था
जाम लगने से वाहनों की लगी लम्बी कतार लग गई है
भानुप्रतापपुर के दल्ली राजहरा, अंतागढ़, कांकेर संबलपुर दमकसा मार्ग के चारों ओर चक्का जाम होने से बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई वही सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ी यात्रियों को पैदल ही कई किलोमीटर चलकर अपने गंतव्य के लिए जाना पड़ा।
एसडीएम पर मारपीट का आरोप
एसडीएम जितेंद्र यादव पर परिवहन संघ के 3 सदस्यों ने चक्काजाम के पूर्व रात्रि में मारपीट किये जाने का आरोप लगाया है।
आरोप बेबुनियाद-एसडीएम
इस घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि सड़क में चक्का जाम को हटाने फ्लैग मार्च किया गया था ताकि लोगों असुविधा न हो सके व परिवहन संघ व ठेकेदारों के बीच सुलाह कराने जिला प्रशासन भरसक प्रयास कर रही है साथ एसडीएम ने मारपीट के आरोप को बेबुनियाद बताया है।
“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”