The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नौतपा के पहले जमकर बरसे बारिश

Spread the love

राजिम। मंगलवार को शाम 6:00 बजे मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण जमकर बारिश हुई। समाचार लिखे जाने शाम 7:25 बजे तक बारिश रुकी नहीं थी बल्कि झमाझम हो रही थी। बारिश के साथ साथ तेज हवाएं एवं बादल की गर्जना की आवाज जोरदार थी। बारिश की बड़ी बूंदों को देखकर राहगीर अपने स्थान पर रुक गए। यहां तक की चार पहिया वाहन धारियों को भी गाड़ी रोकना पड़ा। कुछ कम होने के बाद ही आगे की ओर बढ़ाएं। बारिश का किसी को अंदेशा नहीं था इसलिए तैयारियां बारिश पूर्व नहीं हो पाई थी नतीजा लोगों को काफी नुकसान भी हुआ है। रबी फसल पूर्ण रूप से कटा नहीं है 25% फसल अभी भी खेतों पर है। गिरने से खेतों में पानी भर गया है। ऐसे में किसानों को टोटल नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान अपने पशुओं को खिलाने के लिए पैरा इकट्ठा कर रहे थे पानी से पैरा गीला हो गए। अब 4 महीने के लिए पशुओं के लिए चारा इकट्ठा करना मुश्किल हो गया है। गांव में बारिश पूर्व घर को ठीक करने का काम भी चल रहा है। खपरा छाने का काम हो रहा है परंतु आज पानी गिरने से सब अस्त-व्यस्त हो गया ऐसे में गरीब तबके के लोगों को संभलने का अवसर नहीं मिला और नुकसान उठाना पड़ा है। अभी नौतपा नहीं लगा है। 25 मई से नौतपा शुरू होगी। उनके पूर्व हुई बरसात में किसान सहित आम जनता को भी परेशानी में डाल दिया है तो दूसरी ओर किसान अब खरीफ फसल की तैयारी में लग जाएंगे। खेतों की अकरस जताई के साथ ही साफ सफाई एवं खाद बीज खरीदने के कार्यों में गति आएगी।शहर के सड़कों पर भरा पानीअचानक हुई बारिश से शहर की सड़कें लबालब हो गई। शिवाजी चौक, बस स्टैंड, गोवर्धन चौक, गरियाबंद रोड सहित अनेक जगहों पर पानी भर गई। निकासी की इंतजाम नहीं होने के कारण बड़ी देर बाद सड़कों से पानी उतर पाया।पसरा बाजार में मची अफरा-तफरीपूर्व दिनों की भांति पसरा बाजार चल ही रहे थे अचानक हुई बारिश से विक्रेता अपने सब्जियों को उचित स्थान पर नहीं रख पाए। सब्जी लेने वाले बाजार में थे बेचने वाले भी सब्जियों के विक्रय कर रहे थे। तेज गति से हुई बारिश उन्हें संभालने का मौका नहीं दिया और मजबूरन सब्जियों को छोड़कर भागते हुए छत के नीचे जाकर खड़े हुए कई लोग इधर उधर भींगते रहे इससे अफरा तफरी जैसी स्थिति निर्मित हो गई थी। बता देना जरूरी है कि यहां के महामाया चौक स्थित पसरा बाजार खुले आसमान के नीचे लगता है। गर्मियों में तेज गर्मी तथा बरसात में भीगते के अलावा और कुछ शेष नहीं रहता।बारिश की बूंदे तेज होने के कारण यातायात ठहर गयाबारिश की बूंदे इतनी तेज थी के बाइक सवार राहगीर तो जहां थे वहीं छत देखकर खड़े हो गए। एक कदम भी आगे बढ़ाने से या तो वहां घूम जाते या फिर गाड़ी अनबैलेंस होकर कहीं भी ठोकरे खा जाती। इतनी बड़ी बूंदे को देखकर लोग अचंभित भी हुए। घंटे भर के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 सी पर भी यातायात ठहर गया।कृषि उपज मंडी में भीगा धानकृषि उपज मंडी में किसान अपने ध्यान को बेचने के लिए ले जा रहे हैं यहां शेड हालाकी लगा हुआ है। लेकिन अधिकतर किसान शाम को ही ट्रैक्टर या फिर अन्य वाहन पर लादकर खुले जगह पर रखे हुए थे पानी गिरने से भीग गए। रबी फसल बेचने का काम द्रुत गति से चल रहा है यहां कृषि उपज मंडी होने के बावजूद भी किसान अधिक कीमत की अपेक्षा से राइस मिल मालिकों से धान की कीमत का सौदा कर सीधे राइस मिलों में ले जा रहे हैं। गरियाबंद रोड स्थित चौबेबांधा तीनों राइस मिल तथा पथर्रा रोड स्थित राइस मिल के सामने गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी। कई ऐसे किसान है जो नमी ना कटे इसलिए धान को सुखाने के लिए गलियों पर फैला देते हैं अचानक हुई बारिश से उन्हें संभालने का मौका नहीं मिला और बारिश के साथ ही धान भी बह गए।

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *